यह भी पढ़ेंः CAA और NRC से हिफाजत की दुआ करने के मैसेज के बाद सुरक्षा बढ़ाने के आदेश, जांच में जुटी पुलिस बता दें कि सोशल मीडिया पर रविवार को एक वीडियो काफी वायरल हुआ। जिसमें एक युवक बेल्ट निकालकर दूसरे युवक की पिटाई करता दिख रहा है। बीच सड़क मारपीट की इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जाता है कि मामला कंकरखेड़ा क्षेत्र के शांति मंडप के नजदीक का था। जिसमें स्कूटी सवार दबंग युवक ने साइड के लिए हार्न दिया, लेकिन नजदीक ही डीजे बजने के कारण सड़क पर चल रहा युवक स्कूटी का हार्न नहीं सुन सका। इससे भड़का स्कूटी सवार युवक नीचे उतरा और बेल्ट निकालकर सीधे सड़क पर चल रहे युवक की पिटाई शुरू कर दी। उसे काफी देर तक बेल्ट से पीटा। काफी देर तक लोग तमाशबीन बनकर यह वाक्या देखते रहे। हालांकि एक युवक ने हिम्मत कर दबंग युवक को ऐसा करने से रोका, जिसके बाद वह धमकी देकर चला गया।
यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार के तोहफे के बाद हस्तिनापुर में राष्ट्रीय संग्रहालय की कवायद, कई स्थलों का होगा पर्यटन विकास वहीं किसी ने इस पूरी घटना की वीडियो बनाकर वायरल कर दी। वहीं कंकरखेड़ा पुलिस का कहना है कि ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं आया। अगर कोई शिकायत आती है तो जांच की जाएगी। इस बारे मेंं जब सीओ दौराला जितेन्द्र सरगम से बात की गई तो उनका कहना था कि मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। थाने में इस संबंध में कार्रवाई के लिए कहा गया है।