यह भी पढ़ेंः शिक्षक ने चार दोस्तों के साथ मिलकर छात्रा से किया दुष्कर्म, देते थे ये धमकी पहले मारपीट फिर गोली मारकर हत्या सोमवार को मेरठ के खरखौदा क्षेत्र में गांव बिजौली के रितिक के साथ दोनों आरोपियों की मामूली कहासुनी हुई थी। कहासुनी के चलते दोनों आरोपियों ने रितिक के साथ पहले मारपीट की थी और फिर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। रितिक सड़क पर तड़पता रहा, लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा और वह बचाने के लिए गिड़गिड़ाता रहा था। बाद में उसकी मौत हो गई। मंगलवार की रात पुलिस ने नामजद अंकुर को गिरफ्तार कर लिया था।
यह भी पढ़ेंः दूसरे शहर से आते थे लूट करने, युवती ने साहस दिखाकर इस तरह पकड़वाया बदमाश पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल मुख्य आरोपी उज्जवल के पुलिस की पकड़ से बाहर होने पर मृतक रितिक के परिजनों ने पुलिस के निष्क्रिय होने का सवाल उठाया था। चारों ओर से विरोध होने के बाद पुलिस ने कई स्थानों पर मुख्य आरोपी की तलाश में दबिश डाली थी, लेकिन वह नहीं मिला। बुधवार को मुख्य आरोपी उज्जवल तंमचा थैले में रखकर खुद ही खरखौदा थाने पहुंच गया तो पुलिस भी हैरान हो गई। इसके पीछे सेटिंग से सरेंडर करने की चर्चा बनी हुई है। बताते हैं कि जब मुख्य आरोपी थाने आया तो उसकी थाने की गेट से ही कुछ लोगों ने वीडियो बनानी शुरू कर दी थी और फिर इसे वायरल कर दी। एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि मुख्य आरोपी थाने खुद पहुंचा। उसकी कुछ लोग वीडियो बना रहे थे, जो पुलिस के पास है। आरोपी की वीडियो बनाने वालों से क्या सेटिंग थी, इसकी जांच कराई जा रही है।