यह भी पढ़ेंः तीन तलाक को लेकर यहां हुआ पहला मुकदमा दर्ज, पुलिस की कार्रवार्इ सुनकर चौंक जाएंगे यह है पूरा मामला एल-ब्लॉक चौकी इंचार्ज सुनील कुमार तीन दिन पहले रात के समय निजी कार से सिपाही उपेंद्र सिरोही के साथ एक जुआरी को छोड़ने के लिए थाने आए थे। वापस चौकी जाते वक्त रास्ते में जैदी सोसायटी के बाहर एक युवक हाथ में चाकू लिए खड़ा दिखा। दारोगा व सिपाही ने युवक को दबोचकर उससे चाकू छीन लिया था, लेकिन उसने अंटी से दूसरा चाकू निकालकर उन पर हमला बोल दिया। चाकू के कई वार से दारोगा-सिपाही को घायल करके आरोपित फरार हो गया था। जैदी सोसायटी निवासी आतिफ के रूप में हुई थी। सोमवार दोपहर करीब सवा 12 बजे आतिफ बाले मियां की मजार के पीछे घूमता दिखाई दिया था। उसने पुलिस को देखते ही गोली चला दी थी।
यह भी पढ़ेंः योगी की पुलिस चला रही ये अभियान, कहा- वाहनों पर ये नाम लिखे तो बख्शा नहीं जाएगा, पकड़े गए दुपहिया पर एेसी हुर्इ कार्रवार्इ फोटो आने से मची अफरातफरी कार में सिगरेट पीने वाले बदमाश का फोटो वायरल होने के बाद विभाग में अफरातफरी मच गर्इ। नौचंदी थाना पुलिस का दावा है कि घटना के बाद रातभर बदमाश आतिफ की तलाश की गर्इ आैर घटना के 12 घंटे के अंदर ही आतिफ से नौचंदी मैदान में मुठभेड़ हो गर्इ। इसमें आतिफ ने पुलिस पर तमंचे से गोली चलार्इ, जवाबी कार्रवार्इ में बदमाश आतिफ के पैर में गोली लगी आैर उसे दबोच लिया गया। पुलिस अफसरों ने इसकी जांच कराने की बात कही है।