यह भी पढ़ेंः योगी की पुलिस के एनकाउंटर की खुल गर्इ पोल, गिरफ्तार करने से पहले कार में हो रही थी आवाभगत! पैसा नहीं देने पर मुठभेड़ में मारी गोेली पल्लवपुरम पुलिस की बुधवार को दुल्हैंडा-लावड़ रोड पर लिसाड़ी गेट क्षेत्र निवासी सलमान से मुठभेड़ हो गर्इ थी। जवाबी कार्रवार्इ में पुलिस की गोली सलमान के पैर में लगी, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया था। इस मुठभेड़ के बाद सलमान के परिजन गुस्से में हैं। सलमान के परिजनों ने एसएसपी आफिस पर हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सलमान को कुख्यात बताकर फर्जी मुठभेड़ में गोली मारी गर्इ। उन्होंने आरोप लगाया कि पल्लवपुरम पुलिस सलमान को लिसाड़ी गेट क्षेत्र से उठाकर लार्इ आैर उसको छोड़ने की एवज में पैस मांगा। पैसा नहीं देने पर फर्जी मुठभेड़ में सलमान के पैर में गोली मार दी।
यह भी पढ़ेंः मौसम विभाग की चेतावनी- अगले 24 घंटे में आएगी तेज बारिश, कड़ाके की ठंड इतने दिनों तक झेलनी पड़ेगी मामले की जांच होगी एसएसपी आफिस में शिकायतें सुन रहे एसपी क्राइम डा. बीपी अशोक ने सलमान के परिजनों को जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान सलमान को रोकने का प्रयास किया गया था, नहीं रुकने पर पुलिस के साथ मुठभेड़ हुर्इ थी। उन्होंने कहा कि परिजनों की शिकायत पर जांच करार्इ जा रही है।