योगी सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के सभी निजी और सरकारी स्कूल 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे। दरअसल, इससे पहले सरकार ने इन स्कूलों को चार अप्रैल तक बंद रखने का फैसला लिया था। लेकिन कोरोना के मामलों में तेजी के बाद तारीख को और बढ़ा दिया गया है। डीआईओएस गिरजेश कुमार ने बताया कि अब कक्षा 8 तक के स्कूल 11 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। अगर कोई आदेश का पालन नहीं करता तो उस स्कूल की मान्यता खत्म की जाएगी।
गौरतलब है कि यूपी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 2600 नए मामले सामने आए हैं। जबकि मेरठ में 64 कोेरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों में संक्रमण से 9 लोगों की मौत भी हुई है। सीएमओ डा अखिलेश मोहन ने बताया कि बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान मेरठ में 64 कोरोना संक्रमित मिले हैं।