यह भी पढ़ेंः मायावती के इस खास पूर्व मंत्री की मीट फैक्ट्री पर इस तारीख को योगी सरकार करने जा रही बड़ी कार्रवार्इ, देखें वीडियो रैपिड रेल पर अभी तक इतना काम हुआ मेरठ से दिल्ली तक 82 किलोमीटर के रैपिड रेल प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए नेशनल कैपिटल रीजन ट्रासंपोर्ट कारपोरेशन (एनसीआरटीसी) पूरी तरह से जुटा हुआ है। एनसीआरटीसी पहले चरण के लिए अभी तक सभी काम पूरे कर चुका है। मोहननगर फ्लार्इ आेवर के पास पाइल लोड टेस्ट का काम शुरू हुआ है। इस प्रोजेक्ट के पहले चरण का काम साहिबाबाद से दुहार्इ तक होना है। इसके लिए सड़क चौड़ीकरण व बिजली लाइनों की शिफ्टिंग का काम हुआ है। इस काम के बाद पाइल लोड टेस्ट शुरू कर दिया गया है। इसके बाद लोक निवेश बोर्ड से सहमति के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।
यह भी पढ़ेंः बाॅलीवुड की यह अभिनेत्री अब मेरठ से नहीं मुंबर्इ से लड़ेगी चुनाव प्रोजेक्ट के लिए बजट की कमी नहीं योगी सरकार ने अपने इस बजट में रैपिड रेल के लिए 400 करोड़ रुपये का बजट पास किया है। इससे पहले केंद्र सरकार की आेर से इस प्रोजेक्ट को एक हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं। दिल्ली सरकार भी रैपिड रेल को बजट देने को तैयार है। रैपिड रेल प्रोजेक्ट के लिए बजट की कमी नहीं है। अब सरकार इस बात पर ज्यादा गौर कर रही है कि आगामी लोक सभा चुनाव से पहले इस पर ज्यादा से ज्यादा काम हो सके। इसके भूमि पूजन के लिए तैयारियां तेज हो गर्इ हैं।इतना कि चुनाव में इसे उपलब्धियों में शामिल कर लिया जाए। हालांकि मेरठ में हालांकि इस पर काम शुरू होना बाकी है।