मेरठ

योगी की एंटी रोमियो स्क्वायड है गायब, इस बेटी ने मनचलों से परेशान होकर उठाया यह खौफनाक कदम

पिता ने पुलिस से मनचलों की शिकायत की थी
 

मेरठAug 17, 2018 / 07:54 pm

sanjay sharma

योगी की एंटी रोमियो स्क्वायड है गायब, इस बेटी ने मनचलों से परेशान होकर उठाया यह खौफनाक कदम

मेरठ। सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी मनचले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालते ही एेसे ही मनचलाें को सबक सिखाने के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड बनाया था, यह स्क्वायड अब गायब है, कहीं भी नहीं दिखार्इ दे रहा। जनपद में बढ़ रही मनचलों की हरकताें से बेटियां परेशान हैं। मनचलाें की इन्हीं हरकतों के कारण मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र की रहने वाली एक बेटी ने खुद को आग लगा ली। लड़की के पिता ने थाना पुलिस से भी शिकायत की, लेकिन खाकी ने इसकी कोई परवाह नहीं रही। पिछले दिनों कपसाढ़ की जातीय हिंसा में सरधना पुलिस सतर्क होती तो कपसाढ़ की जातीय हिंसा नहीं होती। गंभीर हालत मेें इस बेटी को मेरठ रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः आग बुझाती है यह साढ़े तीन लाख की Royal Enfield Bullet, इसकी बाकी खासियतें जानकर दंग रह जाएंगे आप

ट्यूशन जाते समय परेशान करते हैं युवक

सरधना क्षेत्र के ही एक स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा दस की यह छात्रा वह जब ट्यूशन पढ़ने जाती थी तो कुछ युवक रास्ते में उसके साथ छेड़छाड़ करते थे। परिजनों के अनुसार युवक उस पर दोस्ती का दबाव बना रहे थे। उसने पहले तो युवकाें की ओर कोई ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब युवकों ने जबरदस्ती करके उसे मोबाइल दिया। तो उसने यह बात अपने परिजनों को बताई।
यह भी पढ़ेंः स्टेडियम में कोचिंग के समय खिलाड़ियों ने कोच को गोली मारी, यहां मच गया हड़कंप

छात्रा ने धमकी मिलने के बाद आग लगा ली

युवकों को इस बात का पता चला तो उन्हाेंने छात्रा को धमकी दी कि यदि उसने उनसे बात नहीं की तो उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा। यह बात उसने अपने परिजनों को बताई तो छात्रा के पिता आरोपी लड़कों के परिजनों से मिले। लड़कों के परिजनों ने उल्टा आरोप छात्रा पर ही लगाना शुरू कर दिया। जिस पर छात्रा ने अपनी बेइज्जती महसूस की और घर में कमरे में बंद होकर उसने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। छात्रा को जलता देख परिजनाें ने दरवाजा तोड़कर उसे झुलसी अवस्था में बाहर निकाला। छात्रा को सरधना के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। इस बारे में एसएसपी राजेश कुमार पांडेय से बात की गई तो उनका कहना था कि घटना का पता लगवाकर आरोपी युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Meerut / योगी की एंटी रोमियो स्क्वायड है गायब, इस बेटी ने मनचलों से परेशान होकर उठाया यह खौफनाक कदम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.