यह भी पढ़ें
नाेएडा में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 105 नए मामले, अब तक 43 की माैत
मंदिरों में ताले पड़े रहे और मंदिरों के बाहर पुलिस का पहरा रहा। घरों में ही भक्तिभाव से भगवान शिव की आराधना की गई। सावन के सोमवार में शहर और देहात के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लाइन लग जाती थी। व्यवस्था बनाने के लिए पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाई जाती थी लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण मंदिरों को पूजा-अर्चना के लिए सावन में भी मंदिरों काे नहीं खोला गया। लोगों ने घरों में ही भगवान शिव की पूजा अर्चना की। घर में ही मिट्टी के शिव परिवार की मूर्तियां बनाकर अभिषेक किया गया। यह भी पढ़ें
रक्षा बंधन पर मां के साथ मामा के घर आए युवक की दर्दनाक माैत, परिवार में मचा काेहराम
( sawan news) सावन के आखिरी सोमवार को भगवान शिव का महा अभिषेक किया गया। श्रावणी पूर्णिमा पर सोमवार का दिन शिव की पूजा करने के लिए सबसे उत्तम माना जाता है। पिछले चार सोमवार को भी मंदिरों के कपाट बंद ही रहे। इस बार सोमवार को ही रक्षाबंधन का त्योहार होने की वजह से भी अधिक सावधानी बरती गई। यह भी पढ़ें
रक्षाबंधन के दिन भाई और पिता ने जंगल में ले जाकर काट दी युवती की गर्दन
मंदिरों में पुजारियों ने तो घरों में श्रद्धालुओं ने किया जप मंदिरों में पुजारियों ने पूजन करके हर हर महादेव के जयकारे लगाए तो घरों में श्रद्धालु मंत्र जप करते देखे गए। प्रमुख शिव मंदिरों से पूजन के फोटो फेसबुक और सोशल मीडिया पर वायरल करके भक्तों को दर्शन कराए गए। कुछ मंदिर के बाहर एलईडी स्क्रीन लगाकर पूजन व दर्शन का लाइव दिखाया जाता रहा। यह भी पढ़ें