शिविर में कुल 332 (199 महिला व 133 पुरूष) की डायबिटिज, हाइपरटेंशन, बीएमआई की जॉच की गयी। जिसमे से कुल 43 महिला व 38 पुरूषों की डायबिटिज, 45 महिला व 39 पुरूषों की हाइपरटेंशन, 25 महिला व 15 पुरूषों की बीएमआई की जॉच अधिक पायी गयी है। जिन्हे उपचार हेतु नियमित तौर पर जॉच कराने हेतु समझाया गया है। साथ ही आज उक्त दिवस के आयोजन हेतु इस्माईल गर्ल्स इन्टर कॉलिज, मेरठ में भी विश्व ह्दय दिवस से सम्बन्धित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें