मेरठ

World Heart Day : ‘यूज हर्ट फॉर ऐवरी हर्ट’ की थीम के रूप में मनाया विश्व ह्दय दिवस

World Heart Day in Meerut मेरठ में आज कई स्थानों पर विश्व ह्दय दिवस के मौके पर कैंपों का आयोजन किया गया। इस दौरान पीएल शमा0 जिला चिकित्सालय व जनपद की समस्त स्वास्थ्य ईकाइयों पर यूज हर्ट फॉर ऐवरी हर्ट की थीम पर ह्दय दिवस का आयोजित किया गया। जिसमें निःशुल्क जन-जागरूकता व जॉच/उपचार शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने अपने ह्दय और स्वास्थ्य की जांच कराई।

मेरठSep 29, 2022 / 07:51 pm

Kamta Tripathi

World Heart Day : ‘यूज हर्ट फॉर ऐवरी हर्ट’ की थीम के रूप में मनाया विश्व ह्दय दिवस

World Heart Day in Meerut आज विश्व ह्दय दिवस को यूज हर्ट फॉर ऐवरी हर्ट थीम के रूप मे मनाया गया। उक्त दिवस के आयोजन हेतु एक वृहद निःशुल्क जन-जागरूकता व जॉच/उपचार शिविर का आयोजन पीएल शर्मा0 जिला चिकित्सालय मेरठ व जनपद की समस्त स्वास्थ्य ईकाइयों पर किया गया। उक्त शिविर का उदघाटन एसआईसी डा0 एसके नन्दा द्वारा किया गया। उक्त शिविर में आने वाले सभी जन-मानस की डाबिटिज, हाइपरटेंशन, बी0एम0आई0 की जॉच कर, उन्हे हृदय रोग के जोखिम कारक जैसे-तम्बाकू प्रयोग, उच्च रक्तचाप, उच्च कोलेस्ट्रॉल, मधुमेह, मोटापा, अनुचित आहार, शारीरिक निष्क्रिया से सम्बन्धित जानकारी भी विस्तृत रूप में प्रदान की गयी।
शिविर में कुल 332 (199 महिला व 133 पुरूष) की डायबिटिज, हाइपरटेंशन, बीएमआई की जॉच की गयी। जिसमे से कुल 43 महिला व 38 पुरूषों की डायबिटिज, 45 महिला व 39 पुरूषों की हाइपरटेंशन, 25 महिला व 15 पुरूषों की बीएमआई की जॉच अधिक पायी गयी है। जिन्हे उपचार हेतु नियमित तौर पर जॉच कराने हेतु समझाया गया है। साथ ही आज उक्त दिवस के आयोजन हेतु इस्माईल गर्ल्स इन्टर कॉलिज, मेरठ में भी विश्व ह्दय दिवस से सम्बन्धित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें

World Heart Day 2022 : कोरोना संक्रमण के बाद युवाओं में बढ़ी हार्टअटैक की बीमारी, ब्लड प्रेशर-हाइपरटेंशन दे रहा दिल का दर्द

जिसमे कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया और उत्कृष्ट पोस्टर बनाने वाली छात्र व छात्राओं को सम्मनित भी किया गया, जिसमे डा0 विभा नागर एवं डा0 विनिता शर्मा, आदि का सहयोग रहा। उपरोक्त दिवस के आयोजन में डा0 कौशलेन्द्र, डा0 कटारिया, डा0 आरती फौजदर, अभिषेक वालिया, कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन0सी0डी सेल एवं समस्त एन0सी0डी0 क्लीनिक स्टॉफ, एन0ओ0एच0पी0 स्टॉफ आदि का सहयोग रहा।

Hindi News / Meerut / World Heart Day : ‘यूज हर्ट फॉर ऐवरी हर्ट’ की थीम के रूप में मनाया विश्व ह्दय दिवस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.