मेरठ

Raksha Bandhan: यूपी रोडवेज बस में दो दिन महिलाएं करेंगी Free सफर, बहनों को सीएम योगी का तोहफा

Free Bus Service in UP Raksha Bandhan 2023: इस बार रक्षाबंधन के मौके पर यूपी रोडवेज बस में दो दिन बहनें फ्री में सफर कर सकेंगी। रक्षाबंधन पर सीएम योगी की तरफ से बहनों को बड़ी सौगात दी है।

मेरठAug 26, 2023 / 09:58 am

Kamta Tripathi

30 और 31 अगस्त को महिलाओं को मुफ्त में रोडवेज बस में सफर की सौगात।

Free Bus Service in UP Raksha Bandhan: यूपी की योगी सरकार ने रक्षाबंधन पर प्रदेश की महिलाओं को खास तोहफा दिया है। प्रदेश की महिलाएं यूपी रोडवेज की बसों में रक्षाबंधन के मौके पर दो दिन फ्री में यात्रा कर सकेंगी। इसी के साथ रक्षाबंधन के मौके पर योगी सरकार ने प्रदेश भर में यूपी रोडवेज की अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है। UPSRTC के अधिकारियों ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। यूपी के सभी जिलों में रक्षा बंधन से एक दिन पहले यानी 29 अगस्त से रोडवेज बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। इसी के साथ अतिरिक्त बसों को भी चलाया जाएगा। ऐसा इसलिए किया है जिससे कि महिलाओं को रक्षाबंधन त्यौहार में आने जाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। महिलाएं बिना किसी परेशानी के भाइयों के पास तक रक्षाबंधन मनाने पहुंच सकें। इसको लेकर यूपी रोडवेज ने सभी जिलों में पूरी तैयारी कर ली है।

इस बाद दो दिन फ्री में रोडवेज बस में यात्रा
दरअसल, इस बार रक्षाबंधन त्‍यौहार दो दिन 30 व 31 अगस्‍त को मनाए जाने की संभावना जताई जा रही है। पहले यूपी सरकार की ओर से एक दिन के लिए यूपी रोडवेज बस में महिलाओं के लिए रक्षा बंधन पर फ्री में यात्रा करने की सुविधा दी गई थी। इस बाद दो दिन रक्षाबंधन होने के चलते ये सुविधा यूपी रोडवेज ने बढ़ाकर दो दिनों कर दिया गया है। यूपी रोडवेज महिलाओं के फ्री यात्रा को लेकर आदेश जारी कर देगा। अनुमान है कि इस बार पिछले साल की तुलना में महिलाओं यात्रियों की संख्‍या बढ़ सकती है।

पिछले साल से बढ़ सकती है संख्‍या
जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष 2022 में यूपी में 22 लाख महिलाओं ने रक्षाबंधन पर फ्री में बसों से यात्राएं की थीं। इस साल इनकी संख्‍या अधिक हो सकती है। उससे पहले साल 2017 व 2018 में 11-11 लाख महिलाओं ने रक्षाबंधन पर यूपी रोडवेज बस की फ्री सुविधा का लाभ उठाया था। योगी सरकार साल 2017 से रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए फ्री में बस सुविधा का लाभ दे रही है।

यह भी पढ़ें

Weather Update Today: थमी मानूसन बारिश की रफ्तार, तापमान 35 के पार जानिए आज मौसम का हाल

इन शहरों के लिए फ्री बस सेवा
जानकारी के अनुसार, यूपी के 14 शहरों में रक्षा बंधन त्योहार पर फ्री बस सेवा की सुविधा दी जाएगी। इसमें प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी,आगरा, मेरठ, गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन, झांसी, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, गोरखपुर, अलीगढ़ और बरेली में संचालित यूपी रोडवेज बसों और सीएनजी और ई-बसों में महिलाएं फ्री में यात्रा कर सकेंगी। दो दिनों तक महिलाएं कहीं भी आ-जा सकती हैं।

Hindi News / Meerut / Raksha Bandhan: यूपी रोडवेज बस में दो दिन महिलाएं करेंगी Free सफर, बहनों को सीएम योगी का तोहफा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.