यह भी पढ़ेंः VIDEO: योगी की पुलिस के बाद इन्होंने महिलाआें के प्रति बढ़ते अपराध रोकने का जिम्मा संभाला चिकित्सकों को तलब किया महिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था देख उपाध्यक्ष नाराज हो गर्इ। उन्होंने महिला चिकित्साधिकारी और अन्य चिकित्सकों को सर्किट हाउस तलब कर लिया। सर्किट हाउस के मुख्य हाल में सुषमा सिंह ने मरीज गीता के परिजनों के सामने डा. किरण सिंह से अपना पक्ष रखने को कहा। जब चिकित्सक अपना पक्ष रखने लगी, उसी दौरान किसी एक जवाब पर आयोग की उपाध्यक्ष गुस्से में आ गईं।
यह भी पढ़ेंः मौसम वैज्ञानिकों ने कहा- मानसून है लेट, नहीं हुर्इ अब बारिश तो विकट हो जाएगी स्थिति चुप करो नहीं तो पिटकर जाअोगी टेबिल पर हाथ मारकर उन्होंने किरण सिंह की सीनियर एसआईसी डा. मनीषा से कहा कि इनको चुप करो नहीं तो ये पिटकर जाएंगी। घटना के बाद से महिला डाक्टर बेहद आहत है। इस बारे में जब सुषमा सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि महिला चिकित्सक का व्यवहार काफी खराब है। खासकर मरीजों के प्रति। उनकी काफी शिकायतें हैं। इसको लेकर जब उनसे अपना पक्ष रखने को कहा गया तो वे गुमराह करने लगी। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि अस्पतालों में मरीजों को समुचित और बेहतर इलाज मिले। कुछ चिकित्सकों के व्यवहार के कारण लोग अस्पताल में इलाज कराने से कतराते हैं। उन्होंने महिला चिकित्सक के पीटने या और फिर ऐसी कोई बात नहीं की है।