यह भी पढ़ेंः शराब को लेकर आबकारी मंत्री ने कही ऐसी बात कि अफसरों में मची अफरातफरी, देखें वीडियो जोन में बढ़ रही ऐसी घटनाएं मेरठ जोन में भी बच्चा चोरी की अफवाह लगातार बढ़ रही हैं। जोन में पुलिस ने अभी तक 26 मुकदमों में 100 से ज्यादा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस संबंध में मेरठ के एसएसपी अजय साहनी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिए हैं कि जो लोग भी इस तरह की अफवाहें उड़ा रहे हैं और इस मामले संलिप्त मिलता है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। अफवाहों के बाद मारपीट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लाउडस्पीकर से भी चेतावनी दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस गांव के लोगों के साथ बैठक करके इस बारे में चेतावनी दे रही है कि बच्चा चोरी की अफवाहों पर ध्यान न दें और जो ऐसी घटनाओं में संलिप्त दिखाई दें, उनके बारे में पुलिस को बताएं। पुलिस अफसरों ने साफ कहा है कि अफवाह फैलाने वालों को जेल भेजा जाएगा।