यह भी पढ़ेंः VIDEO: पब्लिक स्कूलों के शोषण के विरोध में अभिभावक करेंगे महापंचायत, ये हैं इनके मुद्दे मामला रोहटा थाना क्षेत्र के थिरोट गांव का है। जहां पर गत 20 फरवरी को महिला की हत्या हो गई थी। इसको लूट के बाद हत्या का रूप दिया गया था, लेकिन पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने मृतक महिला के परिवार के पांच सदस्यों को जेल भेज दिया। उनसे हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद हुए हैं। खुलासा हुआ कि महिला के दूसरे संप्रदाय के युवक से प्रेम-प्रसंग थे।
यह भी पढ़ेंः सैन्य क्षेत्र में असलहा लेकर घूम रहे दो बदमाश गिरफ्तार, इनकी निशानदेही पर मिला प्रतिबंधित सामान एसपी देहात अविनाश पांडेय ने बताया कि विगत 20 फरवरी को थिरोट गांव निवासी गुलशमा पत्नी हुसैन की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अब्दुल जब्बार ने अंकित, राजपाल, इंशाअल्लाह, शहजाद, खुशनूद, मासे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें अब्दुल जब्बार व इंशाअल्लाह के बीच नौ बीघा जमीन के विवाद में हत्या होना बताया।
यह भी पढ़ेंः High Alert: मेरठ समेत पूरे वेस्ट यूपी में हाई अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में रखी जा रही खुफिया नजर, Video एसपी ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला कि गुलशमा कई दफा दूसरे सम्प्रदाय के लड़के के साथ चली गई थी। इससे परिवार की बेइज्जती हो रही थी। मृतका के पिता अली हसन और मामा वाहिद ने हत्या की पटकथा रची। गुलशमा की शादी ऐसे परिवार में कराई, जिसकी रंजिश प्रतिद्वंदी इंशाअल्लाह से चल रही थी। 20 फरवरी को पूरी साजिश के तहत परिवार वाले गुलशमा को खेत में ले गए। यहां इलियास व अली हसन ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। वहाब ने अपनी पीठ में गोली लगवा ली, जिससे पूरी वारदात सच दिखे, लेकिन पुलिस ने पूरा मामला खेाल दिया। अभी फरार परिजनों की तलाश में दबिश जारी है।