यह भी पढ़ें
यूपी ग्राम पंचायत चुनाव : लाइसेंसी शस्त्र दो अप्रैल तक जमा करने का अल्टीमेटम, नहीं तो कार्रवाई तय
उदाहरण के ताैर पर बीयर की जो केन वर्तमान में 130 रूपये की है एक अप्रैल से उसकी कीमत घटकर 110 रूपये तक हो जाएगी। इस तरह से बीयर के दामों में प्रति केन या बोतल तकरीबन 15 से 20 रूपये की कमी आ जाएगी। इसके विपरीत अब 200 मिली लीटर का 42 डिग्री तीव्रता वाला पव्वा जाे वर्तमान में 80 रूपये में बिक रहा है उसकी कीमत 85 रूपये हाे जाएगी अंग्रेजी शराब के अलग-अलग ब्रांड के क्वार्टर में 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी। देशी व अंग्रेजी शराब के दामों में एक अप्रैल से होने वाली इस बढ़ोत्तरी के पीछे लाइसेंस फीस में की गई साढ़े सात प्रतिशत की वृद्धि मुख्य कारण है। यह भी पढ़ें