मेरठ

पति ने पुलिस को किया फोन, बोला- पत्नी बिना मास्क के बाहर घूम रही है

Highlights

मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र के खुशहाल नगर का मामला
कहा- लॉकडाउन में पत्नी बिना मास्क के क्षेत्र में घूम रही
पत्नी को रोकने पर ससुराल वाले करते हैं मारपीट

 

मेरठApr 15, 2020 / 06:57 pm

sanjay sharma

मेरठ। जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से निपटने के लिए जहां पुलिस को तमाम तरह के प्रयास करने पड़ रहे हैं। वहीं थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में दिलचस्प मामला सामने आया है। जहां पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ेंः ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान सीनियर छात्राओं की बढ़ी परेशानी, अभिभावकों ने अफसरों से की ऐसी शिकायतें

मामला लिसाडी गेट के खुशहाल नगर बत्तख वाली गली में रहने वाले अमजद से जुड़ा है। थाने में दी तहरीर में उसने बताया कि वह निकाह के बाद से ही रशीद नगर मंदिर वाली गली स्थित अपनी ससुराल में रहता है। अमजद का कहना है कि कोरोना के संक्रमण के बाद से ही वह अपनी बाइक पर होर्डिंग लगाकर मोहल्ले के लोगों को जागरुक कर रहा है। वह लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करने के लिए अपील कर रहा है। अमजद का आरोप है कि घर में तमाम तरह के संसाधन होने के बावजूद भी उसकी पत्नी फरीदा न तो लॉकडाउन का पालन कर रही है और न ही किसी तरह की सतर्कता बरत रही है। आरोप है कि फरीदा मुंह पर मास्क लगाए बिना कोई भी सामान लेने के बहाने क्षेत्र में घूमने के लिए निकल जाती है। जबकि राशन से लेकर जरूरत का सारा सामान घर ही मौजूद है। वह जब इस बात का विरोध करता है तो फरीदा और उसके परिवार के लोग मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं।
यह भी पढ़ेंः Coronavirus: कोरोना वायरस से चार मरीजों ने जीती जंग, बताया- संक्रमित होने के बाद लगता था ऐसा

अमजद ने खुद को जागरूक नागरिक बताते हुए खुद ही अपनी पत्नी के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने की तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस मामले में जुट गई है। इस बारे में जब एसओ लिसाडी गेट प्रशांत कपिल से बात की गई तो उनका कहना था कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने की लिखित रूप में शिकायत की है। इसकी जांच की जा रही है।

Hindi News / Meerut / पति ने पुलिस को किया फोन, बोला- पत्नी बिना मास्क के बाहर घूम रही है

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.