मेरठ

बेटे का बर्थडे नहीं मनाने पर पति को पिटवा दिया, पत्नी के खिलाफ एसएसपी से लगाई गुहार

Highlights

पत्नी ने अपने भाइयों से पति की पिटाई करवा दी
14 फरवरी को बेटे का जन्मदिन नहीं मनाया था
पैसे की तंगी से पति ने मनाने से किया था इनकार

 

मेरठFeb 26, 2020 / 12:30 pm

sanjay sharma

मेरठ। बेटे का बर्थडे नहीं मनाने पर पत्नी ने पति की पिटाई करवा दी। यह सुनकर हर कोई हैरत में है यहां तक कि पुलिस अफसर भी। पिटाई खाने के बाद पति ने एसएसपी से पत्नी के खिलाफ गुहार लगाई है। एसएसपी ने जांच मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: मेरठ में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, पांच लोग घायल

सरधना क्षेत्र के गांव अलीपुर निवासी मुलकराज की शादी से रीनू से हुई थी। मुलकराज ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। मुलकराज का कहना है कि उसके बेटे का जन्मदिन 14 फरवरी को था। पत्नी रीनू ने बर्थडे पर बड़ी पार्टी के आयोजन की बात करने लगी। मुलकराज ने बताया कि उसने पत्नी को समझाया कि अभी काम ठीक नहीं चल रहा है, अगले बर्थडे पर बड़ी पार्टी करेंगे और ज्यादा मेहमानों को बुलाएंगे। इस पर पत्नी गुस्सा हो गई और दोनों में विवाद हो गया।
यह भी पढ़ेंः Weather Alert: होली से पहले बारिश का अलर्ट, रात केे तापमान में आएगी गिरावट

यह विवाद इतना बढ़ गया कि रीनू अपनी ससुराल छोड़कर मायके चली गई। वहां जाने के बाद पत्नी ने मुलकराज के खिलाफ थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। पति का कहना है कि 22 फरवरी को मामले की सुनवाई महिला थाने में थी। पति का आरोप है कि थाने में सुनवाई से लौटते समय पत्नी ने अपने भाई पुष्पेंद्र आशू और बहनोई अनिल से उसकी पिटाई करवा दी। इसके बाद पति मुलकराज ने एसएसपी आफिस पहुंचकर इसकी शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी अजय साहनी ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Hindi News / Meerut / बेटे का बर्थडे नहीं मनाने पर पति को पिटवा दिया, पत्नी के खिलाफ एसएसपी से लगाई गुहार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.