मेरठ

करवाचौथ पर प्रेमी संग पति की हत्या कराने वाली पत्नी प्रेमी संग गिरफ्तार, वाट्सएप कॉल से खुला राज

पुलिस ने खोला कोचिंग संचालक की हत्या का राज
कोचिंग संचालक की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी साजिश
मृतक की पत्नी और प्रेमी सहित दो लोग गिरफ्तार

 

मेरठNov 19, 2020 / 11:14 pm

shivmani tyagi

meerut

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मेरठ ( meeru news ) फलावदा थाना क्षेत्र में बीती तीन नवंबर को हुई कोचिंग संचालक सोनू की हत्या ( murder ) का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ( Meerut Police ) ने कोचिंग संचालकर की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी और पत्नी के प्रेमी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कोचिंग संचालक की पत्नी ने ही उसको करवाचौथ से एक दिन पहले प्रेमी के साथ मिलकर मौत का तोहफा दिया था।
यह भी पढ़ें

लखनऊ के बाद अब हापुड़ में ‘जहरीली शराब’ का कहर, 6 की मौत

बता दें कि मेरठ ( Meerut ) के फलावदा थाना क्षेत्र के सकौती निवासी सोनू गुर्जर मवाना में कोचिंग का संचालन करता था। बीती तीन नवंबर को वह अपने भांजे के साथ बाइक पर सवार होकर कोचिंग के लिए जा रहा था। रास्ते में फलावदा थाना क्षेत्र के गांव पिलौना के समीप बाइक सवार तीन हमलावरों ने सोनू पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़ें

पिछले 10 साल में सबसे गर्म रहा 19 नवंबर का दिन

पीड़ित परिजनों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इस घटना के खुलासे के लिए फलावदा पुलिस ने कोचिंग संचालक की पत्नी नेहा की कॉल डिटेल खंगाली। इसमें सामने आया कि उसके धंजू गांव निवासी शुभम से संबंध हैं। उसने ही दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की है। पुलिस के अनुसार नेहा की मिलीभगत से शुभम ने अपने गांव के ही रोहित व दलजीत के साथ वारदात को अंजाम दिया
यह भी पढ़ें

शादी में आए 11 लाख रुपए लौटाकर दूल्हे ने कहा मेरे लिए तो ‘दुल्हन ही दहेज है’

पुलिस ने शुभम, दलजीत एवं नेहा को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि सोनू की पत्नी नेहा का धंजू निवासी शुभम से सितंबर 2019 से परिचय था। शुभम ने कहा कि वह अपने पति को छोड़ दे, नहीं तो उसकी हत्या कर देगा। वहीं, सोनू को पत्नी के संबंध के बारे में शक होने लगा था। इसको लेकर दोनों में कई बार विवाद हुआ। इस पर नेहा ने बीती दो नवंबर को शुभम को सोनू की हत्या करने के लिए भेजा था। शुभम अपने साथियों के साथ सोनू को तलाशता रहा परंतु वह नहीं मिला। अगले दिन तीन नवंबर को नेहा ने व्हाट्सएप कॉल करके शुभम को सोनू की पहचान एवं बाइक का नंबर बताया था।
यह भी पढ़ें

बुलंदशहर में हथियारों के बल पर काेल्हू पर लूट

बीते रविवार को एसओजी व फलावदा पुलिस ने धंजू गांव में शुभम को दबोच लिया। हालांकि परिजनों ने पुलिस अभद्रता व हाथापाई कर उसे छुड़ा लिया था। इसके बाद कई थानों की फोर्स ने गांव पहुंचकर हत्यारोपी की तलाश की। पुलिस का दबाव पड़ने पर परिजनों ने उसे देर रात सुपुर्द कर दिया हालांकि पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने इस मामले में भी आरोपी शुभम के पिता मुनेश, ताऊ सूरज, चाचा नरेश एवं तहेरे भाई सिपाही नीटू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।आरोपी रोहित की तलाश में दबिश जारी है।

Hindi News / Meerut / करवाचौथ पर प्रेमी संग पति की हत्या कराने वाली पत्नी प्रेमी संग गिरफ्तार, वाट्सएप कॉल से खुला राज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.