मेरठ

Today Weather Update : सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, आज और कल इन जिलों में बारिश की संभावना

Today weather Update उत्तरी वायुमंडल में बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण अब आज और कल मेरठ सहित पश्चिमी उप्र और एनसीआर में बारिश की संभावना जताई जा रही है। इससे जहां मौसम में हल्का बदलाव की संभावना है। वहीं तापमान में भी थोड़े परिवर्तन की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इस समय उमस भरी गर्मी से लोगों का बुरा हाल है।

मेरठSep 02, 2022 / 08:27 am

Kamta Tripathi

weather Update : सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, आज और कल इन जिलों में बारिश की संभावना

Today weather update आज सुबह की शुरूआत तेज धूप के साथ हुई। इस समय मेरठ का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री है। वहीं एक्यूआई भी कुछ बढ़ा हुआ है जो कि 100 के पार हो रहा है।मानसून सीजन अब खत्म होने को है। इसी बीच मौसम विभाग ने पश्चिमी उप्र और एनसीआर के जिलों में बारिश की संभावना जताई है। बता दें कि देश में उत्तर भारत से लेकर दक्षिण में केरल तक बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों को चेतावनी जारी की है।
उप्र में मौसम का मिजाज अब तेजी के साथ बदल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो रहा है। मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक दो सितम्बर से आगामी सात सितम्बर तक पूर्वांचल के अलावा पश्चिमी के जिलों में बारिश के आसार बने हुए हैं। जिलों में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। आज शुक्रवार और शनिवार को बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें

weather forecast update : सितंबर में अभी इतने दिन गर्मी करेगी परेशान, इस तारीख के बाद मिलेगी निजात

पश्चिमी यूपी में गरज और चमक के साथ तीन सितंबर तक के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद,बागपत, हापुड, बुलंदशहर मुजफ्फरनगर के अलावा बरेली, हाथरस, मैनपुरी, आगरा में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इन जिलों में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। कई जिलों में बदालों की गर्जना के साथ बारिश का अलर्ट है।

Hindi News / Meerut / Today Weather Update : सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, आज और कल इन जिलों में बारिश की संभावना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.