मेरठ

वेस्ट यूपी-एनसीआर में अगले तीन दिन एेसी रहेगी बारिश, मौसम वैज्ञानिकों ने जतार्इ संभावना

जुलार्इ में नहीं हुर्इ थी पिछले 20 साल में एेसी बारिश, बना रिकार्ड
 

मेरठAug 01, 2018 / 10:13 am

sanjay sharma

वेस्ट यूपी-एनसीआर में अगले तीन दिन एेसी रहेगी बारिश, मौसम वैज्ञानिकों ने जतार्इ संभावना

मेरठ। मानसूनी मौसम में जुलार्इ में सिर्फ तीन दिन की रिकार्ड तोड़ बारिश ने लोगों को राहत की सांस मिली तो उन्होंने दुश्वारियां भी कम नहीं झेली। अकेले में मेरठ में 154 मकान क्षतिग्रस्त हुए आैर आठ लोगों की इनमें दबकर मौत हुर्इ थी। अब मौसम वैज्ञानिकों ने मौसम को लेकर फिर चेतावनी दी।
यह भी देखेंः बारिश से दिल्ली NCR के कई इलाकों में सड़कों पर उफनती नदी जैसे हालात और घरों में घुसा पानी

यह भी पढ़ेंः वेस्ट यूपी-एनसीआर में इतने घंटे में भारी बारिश बिगाड़ सकती है हाल, मौसम वैज्ञानिकों ने किया अलर्ट

 

यह भी पढ़ेंः बारिश के पानी में डूबी बच्चों से भरी स्कूल की बस, मच गया हड़कंप, फिर चीख-पुकार

अगले तीन दिन में होगी मामूली बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार जुलार्इ महीने में 544.4 मिमी रिकार्ड बारिश हुर्इ है। एेसी बारिश पिछले दो दशकों में नहीं हुर्इ थी। मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही के मुताबिक जुलार्इ में लगातार तीन दिन की बारिश में ही यह रिकार्ड बन गया। उन्होंने संभावना जतार्इ कि मौसम लगातार बदल रहा है। इसलिए अगले तीन दिन में वेस्ट यूपी-एनसीआर क्षेत्र में बारिश हल्की ही रहेगी, क्योंकि अच्छी बारिश वाले बादल अब तरार्इ क्षेत्र की आेर चले गए हैं। इसलिए बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर आदि क्षेत्रों में अच्छी बारिश के आसार हैं। उनके मुताबिक हल्के बादल होने की वजह से वेस्ट यूपी-एनसीआर क्षेत्र में अगले तीन दिन हल्की बारिश ही होगी। यही वजह है कि दिन का तापमान कुछ कम जरूर हुआ है, लेकिन रात का तापमान स्थिर है। उमस भी तकरीबन एेसी ही रहेगी, कम नहीं होगी। मेरठ में आैसतन अधिकतम तापमान 33.9 आैर न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री चल रहा है।
यह भी पढ़ेंः Alert: हस्तिनापुर खादर क्षेत्र में हजारों एकड़ फसल जलमग्न, कर्इ गांव करवाए जा सकते हैं खाली

देखें वीडियाेः बच्चों से भरी स्कूल बस बारिश के पानी में डूबी

Hindi News / Meerut / वेस्ट यूपी-एनसीआर में अगले तीन दिन एेसी रहेगी बारिश, मौसम वैज्ञानिकों ने जतार्इ संभावना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.