मेरठ

वेस्ट यूपी, दिल्ली-एनसीआर में इस दिन होगी मानसून की पहली बारिश, देखें वीडियो

खास बातें

बुधवार की सुबह हल्की बारिश होने से आयी मानसून की आहट
4 व 5 जुलार्इ को भी तेज हवाएं आैर हल्की बारिश की है संभावना
प्री मानसून की बारिश कम होने का असर फसलों पर पड़ रहा

मेरठJul 03, 2019 / 11:23 am

sanjay sharma

वेस्ट यूपी, दिल्ली-एनसीआर में इस दिन होगी मानसून की पहली बारिश

मेरठ। बुधवार की सुबह वेस्ट यूपी के मेरठ समेत अनेक जनपदों में हल्की बारिश हुई है। इससे मानसून के आने की आहट मिली है। प्री मानसून में इस बार कम बारिश हुई है। इसके कारण प्रचंड गर्मी पड़ रही और फसलों को पानी की कमी से नुकसान पहुंचा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि वेस्ट यूपी, दिल्ली-एनसीआर में मानसून की बारिश इसी हफ्ते आएगी और लोगों को राहत मिलेगी। इस बार मानसून की कम बारिश होने के आसार हैं।
यह भी पढ़ेंः स्कूलों की छुट्टियां इस वजह से फिर बढ़ाई गई, अब 5 जुलाई को खुलेंगे

7 जुलाई को हो सकती है पहली बारिश

मौसम वैज्ञानिक एन. सुभाष का कहना है कि वेस्ट यूपी, दिल्ली-एनसीआर में मानसून की पहली बारिश 7 जुलाई को होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि इससे पहले 4 व 5 जुलाई को आंधी और हल्की बारिश होने से मानसून की दस्तक का माहौल बनेगा। मैदानी इलाकों में मानसून की चाल धीमी है। मेरठ व आसपास के क्षेत्रों में औसतन कम बारिश हुई है, जबकि उत्तराखंड में मानसून पहुंच चुका है। मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि वेस्ट यूपी में 4 से 7 जुलाई के बीच मानसून आ सकता है। 7 जून को बारिश के प्रबल आसार हैं। उन्होंने कहा कि सहारनपुर, पीलीभीत, रामपुर, बरेली व बिजनौर में तेज बारिश के आसार हैं, जबकि मेरठ व बागपत में मानसून कमजोर रहेगा। इससे कम बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः सरकार के सख्त रुख के बाद अफसरों की खत्म हुई सुस्ती, पूरा अमला सड़क पर उतरा, देखें वीडियो

बुधवार को हुई हल्की बारिश

भीषण गर्मी के कारण मेरठ समेत वेस्ट यूपी के अन्य जनपदों में जब कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की छुट्टियां दो दिन और बढ़ा दी गई हैं, इससे यहां पड़ रही गर्मी का अंदाजा लगाया जा सकता है। गर्मी और उमस के कारण लोग बेहाल हैं। हालांकि बुधवार की सुबह हल्की बारिश से अधिकतम तापमान में कमी आयी है। बुधवार की सुबह मेरठ का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि मंगलवार को 37.2 डिग्री अधिकतम तापमान और न्यूनतम 28.7 डिग्री रहा। आद्र्रता 65 फीसदी रही। इस बार प्रचंड गर्मी प्री मानसून में कम बारिश के कारण हुई है। कम बारिश की वजह से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। मेरठ और आसपास मानसून में भी कम बारिश की संभावना जताई गई है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Meerut / वेस्ट यूपी, दिल्ली-एनसीआर में इस दिन होगी मानसून की पहली बारिश, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.