जबकि न्यूनतम तापमान 22—23 डिग्री के बीच रहा। मंगलवार को अभी तक सीजन का सबसे गर्म दिन बताया जा रहा है।
यूपी के पश्चिम जिलों में गर्मी ने तेवर कड़े होने लगे हैं। तेज धूप अब अप्रैल के दूसरे हफ्ते में पसीने छुड़ाने को तैयार है। मंगलवार को दिन में तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
यूपी के पश्चिम जिलों में गर्मी ने तेवर कड़े होने लगे हैं। तेज धूप अब अप्रैल के दूसरे हफ्ते में पसीने छुड़ाने को तैयार है। मंगलवार को दिन में तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
यह भी पढ़ें
Corona Mock drill: मेडिकल में 2 मिनट 20 सेकंड में कोरोना मरीज को मिली आक्सीजन, देखें वीडियो
सोमवार को अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। हालांकि, न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री अधिक बताया जा रहा है। न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होनी शुरू होगी।वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डा. एन सुभाष ने बताया कि आज बुधवार से अधिकतम व न्यूनतम तापमान और बढ़ेगा। मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहा था।
13 अप्रैल तक तापमान 37 डिग्री और 15 अप्रैल तक तापमान 38 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। इस तरह से तापमान में दो से चार डिग्री बढ़ने की संभावना है। उन्होंने बताया कि अभी कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं होने से तापमान के तेज होने की उम्मीद है। इस कारण से गर्मी से राहत मिलने की अभी कोई उम्मीद नहीं है।