8 दिसंबर को होगी बारिश
आज यानी 4 दिसंबर के बाद रात में तापमान सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। दिन का तापमान भी सामान्य से नीचे रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, मेरठ में 9 दिसंबर को मैदानों में सर्दी की पहली बौछारें गिरने के आसार हैं।सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, पहाड़ों पर होगी बर्फबारी
दरअसल, सर्दी के पहले सशक्त और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से छह से आठ दिसंबर तक पहाड़ों पर भारी बर्फबारी एवं बारिश की उम्मीद है। इस वजह से नौ दिसंबर से मैदानों में कड़ाके की सर्दी का आगाज हो जाएगा। इस दौरान संभावना है कि तापमान में गिरावट दर्ज किया जाए। यह भी पढ़ें