मेरठ

Rain Alert: यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम एक्टिव होने के बाद मौसम विभाग ने (IMD) ने यूपी में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

मेरठSep 04, 2024 / 04:42 pm

Anand Shukla

Rain Alert: उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में पिछले दो दिनों से लगातार तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। इस दौरान तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बुधवार को मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हुआ है। जिसके चलते लखनऊ, बाराबंकी, पीलीभीत, सीतापुर, रायबरेली, अमेठी, प्रयागराज के अलावा अन्य जिलों में कहीं रूक-रूक कर तो कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। हालांकि, भारी होने की वजह से जगह- जगह जलभराव की समस्या पैदा हो सकती है। जिससे सड़कों पर लंबा जाम लग सकता है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली– एनसीआर और लखनऊ के आसपास क्षेत्रों में तीन से चार दिनों तक लगातार बारिश होगी। बारिश की वजह से नदियों में जलस्तर काफी बढ़ने की संभावना है।

पूर्वी यूपी के 20 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम एक्टिव होने के बाद मौसम विभाग ने (IMD) ने पूर्वी यूपी के 20 जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि, मंगलवार को यूपी के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई। लेकिन तेज धूप के कारण इस बूंदाबांदी का कोई असर नहीं हुआ। इससे उमस बढ़ गई।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दोबारा सक्रिय हुए मानसून के कारण बुधवार से यूपी के विभिन्न इलाकों में बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इस दौरान पूर्वी यूपी के 20 जिलों मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें

दक्षिण की ओर खिसकी मानसून द्रोणिका, IMD का अलर्ट, 10 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

तीन से चार दिनों तक होगी भारी बारिश

बुधवार से बारिश का सिलसिला शुरू होकर अगले कई दिनों तक जारी रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में 30 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, अभी तीन से चार दिन तक उत्तर प्रदेश में मानसून एक्टिव रहने की उम्मीद जताई गई है।
मौसम विभाग ने 5 सितंबर को यूपी के गौतमबुद्धनगर, लखनऊ, कानपुर, सीतापुर, बाराबंकी, गाजियाबाद, हापुड़, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, 6 सितंबर को बुंदेलखंड़ इलाके को छोड़कर बाकी जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Meerut / Rain Alert: यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.