मेरठ

सर्दी से ऐन वक्त पहले मानसून ने दी फिर दस्तक, दो दिन में तेज हवाओं के साथ होने जा रही भारी बारिश

Highlights

दिन-रात के तापमान में आया उतार-चढ़ाव
मौसम में नमी बढ़ऩे के साथ मौसम बदला
मौसम वैज्ञानिकों ने दिए बारिश के संकेत

मेरठSep 27, 2019 / 12:00 pm

sanjay sharma

मेरठ। मौस में उतार-चढ़ाव जारी है। सितंबर में एक बार फिर मानसून की आहट से यूपी-एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश के संकेत दिए गए हैं। दिन-रात के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव चल रहा है। मौसम में नमी बनी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले दो दिन वेस्ट यूपी, दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश होने की संभावना है। भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान केंद्र के प्रधान व मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष का कहना है कि मानसून की वापसी का समय चल रहा है। कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है। उन्होंने बताया कि 28 व 29 सितंबर को वेस्ट यूपी, दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। ये दो दिन मानसून के दिनों की तरह ही रहेंगे।
गुरुवार को भी काफी बादल थे। इन्हें देखकर लग रहा था कि बारिश हा जाएगी, लेकिन मौसम धीरे-धीरे बदलता चला गया। हालांकि बदलते मौसम के साथ गर्मी में राहत है। उमस भी धीरे-धीरे कम हो रही है। मेरठ मौसम कार्यालय के अनुसार अधिकतम तापमान 32.6 और न्यनूतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अब मौसम वैज्ञानिकों ने अगले दो दिन तेज बारिश की संभावना जताई है। उनका कहना है कि जाते-जाते मानसून की अच्छी बारिश होगी।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Meerut / सर्दी से ऐन वक्त पहले मानसून ने दी फिर दस्तक, दो दिन में तेज हवाओं के साथ होने जा रही भारी बारिश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.