यह भी पढ़ेंः Update: मेरठ के ऊपर एयरक्राफ्ट था प्रैक्टिस के दौरान ‘लो फ्लार्इ जोन’ में, इसमें से गिरे गोले फटने से गनीमत रही… अक्टूबर माह में स्थिर हो रहा पारा मौसम में इन दिनोंदिन लगातार बदलाव हो जा रहा है। बुधवार को दिन का तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। ऐसे ही रात का पारा सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 27 डिग्री दर्ज किया गया।
यह भी देखेंः मेरठ में एयरक्राफ्ट से गिरे विस्फोटक से मच गया हड़कंप, देखें तस्वीरें हवा की धीमी गति इस मौसम की वजह भू वैज्ञानी डा. कंचन सिंह के अनुसार इस समय हवा की रफ्तार करीब 9 किमी प्रति घंटा है। जबकि बारिश के कारण वातावरण में आर्द्रता 69 प्रतिशत है। जब तक आर्द्रता पूरी तरह से कम नहीं होगी तब तक मौसम ऐसे ही रहेगा। उन्होंने बताया कि अभी अफगानिस्तान की तरफ से तेज और खुष्क हवा चलने वाली है जो एक सप्ताह तक पश्चिम यूपी तक पहुंच जाएगी इसके बाद मौसम में दिन की गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। वैसे पूरी राहत तो दशहरे के बाद ही मिलेगी, यानी 20 अक्टूबर तक। उन्होंने बताया कि इस बार बारिश अधिक होने और हवा में नमी के कारण वातावरण में आर्द्रता बनी हुई है। जब तक ये कम नहीं होती तब तक दिन के तापमान में वृद्धि रहेगी। ये तभी कम होगी जब तेज खुश्क हवा चले।