मेरठ

मौसम वैज्ञानिकों ने किया अलर्ट- दो दिन बाद होगी बारिश, सुबह-शाम घना कोहरा छाने के बाद बढ़ेगी ठंड

उत्तरी राज्यों के पहाड़ी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ का रहेगा असर
 

मेरठJan 10, 2019 / 08:59 am

sanjay sharma

मौसम वैज्ञानिकों ने किया अलर्ट- दो दिन बाद होगी बारिश, ठंड बढ़ने के साथ सुबह-शाम छाने लगेगा घना कोहरा

मेरठ। वेस्ट यूपी-एनसीआर में ठंड का प्रकोप कम होता दिखार्इ नहीं दे रहा है। शीत लहर के कारण न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। बुधवार को सुबह हल्के कोहरे के बाद दिन में तेज धूप निकली। अब मौसम वैज्ञानिकों ने फिर अलर्ट किया है। उन्होंने संभावना जतार्इ है कि वेस्ट यूपी में सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण यहां के इलाकों में ठंड बढ़ सकती है। इसलिए 11 से 13 जनवरी तक का समय बहुत महत्वपूर्ण है आैर लोगों को इसमें ठंड से बचाव करना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः इन ट्रेनों की लेटलतीफी यात्रियों पर पड़ रही भारी, प्लेटफार्मों पर घंटों व्यतीत करना मजबूरी, देखें वीडियो

12 जनवरी को बारिश के बाद बढ़ेगा कोहरा

वेस्ट यूपी आैर एनसीआर में 11 से 13 जनवरी के बीच सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंड बढ़ेगी। इसमें 12 जनवरी को बारिश की प्रबल संभावना बढ़ रही है। सरदार वल्लभ भार्इ पटेल कृषि विश्वविद्यालय मेरठ के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में हिमपात की संभावना बढ़ गर्इ है, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ी इलाकों में 10 जनवरी से सक्रिय हो रहा है। इसका असर 11 से 13 जनवरी तक रहेगा। इससे पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी होगी। इसके कारण वेस्ट यूपी-एनसीआर में 12 जनवरी को बारिश होगी आैर सर्द हवाआें के साथ ठंड बढ़ जाएगी। डा. शाही के मुताबिक बारिश के बाद से इन क्षेत्राें में सुबह-शाम घना कोहरा बढ़ जाएगा आैर तापमान में गिरावट आएगी।
यह भी पढ़ेंः योगी की पुलिस चला रही ये अभियान, कहा- वाहनों पर ये नाम लिखे तो बख्शा नहीं जाएगा, पकड़े गए दुपहिया पर एेसी हुर्इ कार्रवार्इ

वेस्ट यूपी में खिली धूप ने दी राहत

बुधवार को सुबह के समय हल्के कोहरे के कारण दोपहर बाद वेस्ट यूपी- एनसीआर क्षेत्रों में खिली धूप मिल सकी। मेरठ में अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन में खिली धूप के कारण घर में दुबके लोग बाहर निकले।

Hindi News / Meerut / मौसम वैज्ञानिकों ने किया अलर्ट- दो दिन बाद होगी बारिश, सुबह-शाम घना कोहरा छाने के बाद बढ़ेगी ठंड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.