मेरठ

IMD Alert: बंगाल की खाड़ी में बना कम दवाब क्षेत्र, 7 दिनों तक इन शहरों में होगी झमाझम बारिश, जानें अपने शहर का हाल

IMD Alert: बंगाल की खाड़ी में तैयार हुए चक्रवाती रेखा की वजह से बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल उड़ीसा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही लखनऊ और आसपास के इलाके में तेज हवा के साथ 2 दिन के भीतर भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। उत्तराखंड और हिमाचल में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मेरठAug 17, 2023 / 08:58 pm

Anand Shukla

बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने से यूपी में झमाझम बारिश होने की संभावना है।

IMD Alert: देश के मौसम में परिवर्तन का दौर जारी है। लगातार मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। कई क्षेत्रों में बारिश देखी जा रही है। उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश सहित छत्तीसगढ़ में लोगों को उमस से राहत मिलेगी। वहीं मानसून की सक्रियता से मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे। बंगाल की खाड़ी में तैयार हुए चक्रवाती रेखा की वजह से बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल उड़ीसा से होते हुए यूपी में तेज हवा के साथ 2 दिन के अंदर भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। 17 अगस्त से बदलने वाले मौसम के साथ ही आसमान में बादल छाए नहीं लगेंगे। 10 से अधिक जिलों में आज बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि बंगाल की खाड़ी के मौसम चक्र का प्रभाव उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों पर पड़ेगा।
यह भी पढ़ें

मानसून लौटा वापस, अगले 3 घंटों में 18 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, 40 किमी रफ्तार चलेगा तूफान


बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती परिसंचरण मजबूत
24 घंटे में उत्तर पश्चिम और मध्य बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती परिसंचरण मजबूत होगी। अगले 24 घंटे में इस क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। 24 घंटे में मानसून निम्न स्तर पर उड़ीसा और झारखंड राज्य में अंतर्देशीय स्तर पर पहुंचेगा। जिसके कारण पूर्वी भाग निकटवर्ती मध्य भागों में सक्रिय मानसून की स्थिति बनी रहेगी।

बिजली गिरने की संभावना
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बातया कि 21 और 22 अगस्त को मानसूनी बारिश होगी। बादल गरजने के साथ बिजली भी ‌गिरेगी। 19 अगस्त को तापमान में भारी गिरावट आएगी। लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल जाएगी। मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, मेरठ, बिजनौर, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़, नगीना, बुलंदशहर, शाहजाहांपुर, लखनऊ, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, बहराइच, अंबेडकरनगर और आजमगढ़ तक बारिश मूसलाधार बारिश होगी।
यह भी पढ़ें

बारिश का इंतजार होगा खत्म, मौसम विभाग का नया अपडेट, इन इलाकों में टूटकर बरसेंगे बादल

Hindi News / Meerut / IMD Alert: बंगाल की खाड़ी में बना कम दवाब क्षेत्र, 7 दिनों तक इन शहरों में होगी झमाझम बारिश, जानें अपने शहर का हाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.