मेरठ

यूपी के इन जिलों में पड़ रही कुल्लू मनाली से भी ज्यादा ठंड, शून्य के करीब पहुंच रहा पारा

Highlights
– कुल्लू मनाली से भी सर्द रहा मेरठ में मंगलवार
– उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक ठंडा रहा मेरठ
– पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश का असर पश्चिम यूपी में

मेरठDec 16, 2020 / 10:49 am

lokesh verma

धुंध-कोहरे से घिरा शहर, सर्द हवा से बढ़ी ठंड

मेरठ. वेस्ट यूपी समेत दिल्ली एनसीआर में इन दिनों शीत लहर का प्रकोप जारी है। मेरठ में पिछले 4 दिन से सूरज और बादलों के बीच आंख मिचौली का खेल जारी है। मेरठ में मंगलवार की रात कुल्लू मनाली और देहरादून से भी अधिक सर्द रही। मंगलवार को मेरठ का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से भी नीचे चला गया, जबकि देहरादून में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो वह 20 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि कुल्लू में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और बारिश का असर अब मैदानी क्षेत्रों में पड़ता नजर आ रहा है। दिन में ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे दिन में भी वेस्ट यूपी के कई जिलों में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है।
यह भी पढ़ें- यूपी में कल से बदलेगा मौसम, अगले कुछ दिनों तक पड़ेगी गला देने वाली ठंड, मौसम विभाग ने बारिश का भी जारी किया अलर्ट

बुधवार सुबह के समय हवाएं चलने के कारण यूं तो कोहरा नहीं रहा, लेकिन शीत लहर ने लोगों को कंपकपा दिया। घर और कार्यालयों में लोग धूप सेकते नजर आए। बढ़ती ठंड के बीच रूम हीटर और शरीर को गर्म रखने के उपकरणों का लोग जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। शाम होते ही ठंड का प्रकोप और बढ़ रहा है, जिसके चलते बाजारों और सड़कों पर रात साढ़े आठ बजे के बाद सन्नाटा पसर जाता है। बता दें कि मेरठ में सोमवार की रात तो पहाड़ों से घिरे वैष्णोदेवी स्थल और जम्मू से भी सर्द रही।
पिछले दो दिन से ठंड के मामले में मुजफ्फरनगर प्रदेश के शहरों में पहले पायदान पर था, लेकिन मेरठ में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम पांच डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 18.2 डिग्री रहा, जिसके चलते मेरठ प्रदेश में पहले नंबर पर आ चुका है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम उत्तर प्रदेश में उत्तर पश्चिम सर्द हवाओं का प्रवाह लगातार बना रहेगा। दिन और रात दोनों का तापमान सामान्य से कम रहेगा। घने कोहरे की आशंका है। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल अधिकारी डाॅ. यूपी शाही ने बताया कि अगले तीन-चार दिन ठंड के प्रकोप में कमी आने की संभावना नहीं है। फसलों को पाले से बचाने के लिए किसानों को धुएं आदि का प्रबंध करना चाहिए।
यह भी पढ़ें- कोहरे के कारण 31 जनवरी तक रद्द हुई ये ट्रेनें, इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, देखें लिस्ट

Hindi News / Meerut / यूपी के इन जिलों में पड़ रही कुल्लू मनाली से भी ज्यादा ठंड, शून्य के करीब पहुंच रहा पारा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.