मानूसन की एक अच्छी बारिश के लिए पश्चिमी उप्र के लोग तरस रहे हैं। मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के सभी जिलों में अगस्त माह के अंतिम दिनों में चुभती गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। आज शुक्रवार को सूरज के तेवरों में कहीं नरमी नहीं आई। सुबह से ही तेज गर्मी और सूरज की तपिश के चलते उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया हुआ है। लोग जहां पसीने से तरबतर दिखाई दिए।
इस समय दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है। उमस लोगों को परेशान कर रही है। उमस के बीच गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। मौसम में उतार चढाव के कारण मौसमी बीमारियां भी बढ़ रही है। गर्मी और उमस से लोग दिन भर हलकान रहे। अगस्त का महीना खत्म हो गया है और आज से सितंबर माह शुरू हो चुका है। गर्मी का असर कम होता नहीं दिख रहा। बढ़ती गर्मी के बीच तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है। मौसम विभाग ने भी 10 सितंबर के बाद गर्मी का असर कम होने की बात कही है।