यूपी में कब होगी बारिश?
www.accuweather.com की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में आने वाले दिनों में कोहरा और शीतलहर बढ़ सकता है। मेरठ में 27 दिसंबर को बारिश की संभावना है और 3 घंटे तक बारिश होने के आसार हैं। दरअसल, 27 दिसंबर से पहाड़ों पर संभावित सक्रिय एवं सशक्त पश्चिमी विक्षोभ का असर मैदानों तक पहुंचने के आसार हैं। मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 27 को पहाड़ों पर पहुंचने जा रहा पश्चिमी विक्षोभ मैदानों को भी प्रभावित करेगा। इससे पहाड़ों पर न केवल बर्फबारी और बारिश हो सकती है बल्कि मैदानों में भी अच्छी बारिश की उम्मीद है।
पिछले 24 घंटे कैसा रहा प्रदेश का मौसम
पिछले 24 घंटे में मेरठ में रात का तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो उत्तर प्रदेश में सबसे कम है। प्रदेश में अधिकतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन में धूप देखने को मिली तो रात में कोहरे के साथ ठंडी हवा का साया बना रहा। पहाड़ों पर पहुंचे कमजोर पश्चिमी विक्षोभ से मैदानों में हवाओं का प्रवाह कम होने लगा है। इससे आज से अगले 48 घंटे तक मेरठ सहित वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा छाने के आसार हैं। हवा की कम रफ्तार और तापमान में गिरावट से प्रदूषण का स्तर बढ़ने की आशंका है।
यह भी पढ़ें