मेरठ ( Weather forecast alert ) तबाही मचाने वाले ताउते तूफान ( Cyclone Tauktae ) के बाद अब यास चक्रवात ( cyclone ) को लेकर यूपी में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान ( Indian Agricultural Systems Research Institute ) के कृषि मौसम वैज्ञानिक डाक्टर एन. सुभाष ने बताया कि यास का असर ताउते जैसा तो नहीं होगा लेकिन इस चक्रवात से तेज आंधी और बारिश आने की आशंका है। यास के कारण पश्चिमी यूपी में 26 मई की शाम या फिर 27 मई को 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
यह भी पढ़ें
ताउते के कहर के बाद अब जून माह के लिए जारी हुआ मौसम का बड़ा अलर्ट
इसके अलावा 27 और 28 मई को बारिश हल्की की संभावना ( weather forecast alert ) भी व्यक्त की गई है। बता दें कि ताउते तूफान के कारण पूरे प्रदेश में तीन दिन तक जबरदस्त मौसम खराब रहा था। मेरठ समेत पश्चिमी यूपी में तेज बारिश और आंधी के चलते कई जगह पर मकान गिरने और लोगों के जानमाल की भारी हानि हुई थी। अब चक्रवात यास ( cyclone Yaas ) के कारण अब यलो अलर्ट ( Yellow alert ) जारी किया गया है। चक्रवात यास के बहुत गंभीर चक्रवात ( Weather Forecast Alert for heavy rain ) में बदलने और 26 मई को इसके बिहार के पार करने की आशंका है। इसके मद्देनजर राज्यों में अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यह भी पढ़ें