यह भी पढ़ेंः दिवाली पर पटाखों का प्रदूषण आपको कर सकता है बीमार, बरतनी होगी ये सावधानी वेस्ट यूपी में मेरठ समेत कई जनपदों में स्मॉग का असर सुबह और शाम ज्यादा दिखाई पड़ रहा है। दिन में हवा चलने से जरूर थोड़ी राहत मिल रही है, लेकिन खेतों में पराली जलाने से हवा लगातार जहरीली बनी हुई है। इससे सांस और दमा के मरीजों को सबसे ज्यादा दिक्कतें हो रही हैं। चिकित्सकों ने लोगों को मुंह पर मास्क लगाने की सलाह दी है। मेरठ में अधिकतम तापमान 30.3 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा।
यह भी पढ़ेः दिवाली पर मांगी इतनी रकम, इनकार करने पर ससुरालियों ने खौफनाक घटना कर डाली मौसम वैज्ञानिक एन. सुभाष का कहना है कि दिवाली तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा। हवा तेज होने से तापमान गिरेगा और ठंड बढ़ जाएगी। दिवाली के बाद एक से दो डिग्री सेल्सियस तापमान में कमी आ सकती है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी आरके त्यागी का कहना है कि एक्यूआई में थोड़ा सुधार तो हुआ है, लेकिन लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है। वायु प्रदूषण रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।