मेरठ मोदीपुरम स्थित कृषि अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानी डा0 एन सुभाष ने बताया कि अभी सप्ताह भर ऐसा मौसम बना रहेगा। कुल मिलाकर सुबह, शाम और रात तो मौसम ठंडा होगा। दिन में तेज धूप के चलते गर्मी महसूस होती रहेगी। इस बीच बुधवार को मेरठ के अधिकांश हिस्सों में सुबह हल्की धुंध देखने को मिली। दिन चढ़ने के साथ धुंध साफ हुई। दोपहर को तेज धूप निकली, लेकिन धूप के तेवर पहले जैसे नहीं दिखाई दिए।
अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री रिकार्ड किया गया। यह सामान्य से 2 डिग्री अधिक बताया जा रहा है। जबकि न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री रिकार्ड किया जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है। मेरठ और एनसीआर के शहरों में हवा में नमी का स्तर 91 अधिकतम और न्यूनतम 46 प्रतिशत रहा। मेरठ की सुबह इस समय ग्रामीण इलाकों में ठंडी हो रही है। मेरठ में इस बार दीवाली पर प्रदूषण और अधिक बढ़ने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो क्लाइमेंट चेंज के कारण मौसम का मिजाज बिगड़ रहा है।