यह भी पढ़ेंः वेस्ट यूपी-एनसीआर में अगले महीने इतना गिरेगा तापमान कि नए साल का जश्न मनाना हो जाएगा मुश्किल तापमान में आ रही गिरावट मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को मेरठ का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे पहले पिछले दो दिनों में तापमान 26 डिग्री से घटकर 22 डिग्री पर आ गया। यानी पूरे चार डिग्री का नीचे जा गिरा। आसमान में बादल होने से वातावरण में ठंड भी बढ़ गर्इ। हवा की रफ्तार कम होने के कारण ऐसा मौसम सुबह 11 बजे तक बना रहा। जिस कारण लोगों ने मौसम की पहली तेज ठंड सोमवार को महसूस की। बुधवार को भी धूप निकलने के बावजूद जिले के लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिली।
यह भी पढ़ेंः दस पुलिसवालों को खड़ा किया लाइन में तो महिला ने खोला चौंका देने वाला राज सुबह को बढ़ गया कोहरा पिछले तीन दिन के बाद से बुधवार को भी सड़क पर हल्का कोहरा होने के कारण थोड़ी दूर का कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। वाहन धीरे धीरे हाइवे पर चले। वाहनों की रफ्तार पर मौसम ने ब्रेक लगा दी। ऐसे मौसम के चलते सर्दी बढ़ गई। जिले के लोग ठिठुरते दिखाई दिए। करीब 11 बजते ही काले बादल छंट गये और हल्की धूप निकल आई। धूप निकलने के बावजूद सर्दी से लोगों को राहत नहीं मिली। हालांकि बच्चे, वृद्ध और युवा धूप में सर्दी से बचने के लिए बैठे। शहर में ऊनी कपड़ों की खरीदारी बढ़ गई है। इस बढती सर्दी में किसानों की मुसीबत भी बढ़ने लगी है। चीनी मिलों के गेटों पर गन्ना तौल रहे किसानों को परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है।