यह भी पढ़ेंः Hariyali ka Sach: Patrika Impact: मेरठ प्रशासन ने जनपद को हरा-भरा करने के लिए इतने पौधे लगाने का रखा लक्ष्य अगले 48 घंटे में होगी अच्छी बारिश कम बारिश के कारण गर्मी आैर उमस से जूझ रहे वेस्ट यूपी के लोगों को अगले 48 घंटे में राहत देने वाली बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक एन. सुभाष का कहना है कि अगले 48 घंटे में अच्छी बारिश की संभावना है। मानसून पश्चिम तक आते-आते कमजोर पड़ रहा है, इसलिए अच्छी बारिश नहीं हो पा रही है। इसलिए मौसम में बदलाव देखने को जरूर मिल रहा है, लेकिन बारिश नहीं हुर्इ। उन्होंने कहा कि अगले दो दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं।
यह भी पढ़ेंः कांवड़ यात्रा इस तारीख से हो जाएगी शुरू, शासन आैर प्रशासन की इस बार हैं ये विशेष तैयारियां उमस से लोग हुए परेशान मेरठ में इन दिनों आैसतन अधिकतम तापमान 34.2 आैर न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास है, जबकि पिछले तीन दिनों में आर्द्रता 89 प्रतिशत तक पहुंच गर्इ है। गर्मी आैर उमस के कारण मेरठ आैर आसपास के जनपदों के लोग बारिश नहीं होने से परेशान हैं। बारिश नहीं होने के कारण बिजली के असमय कट आैर रोस्टिंग झेलनी पड़ रही है।