यह भी पढ़ेंः इस अहम सीट पर मतदान के दौरान वोटरों ने की एेसी-एेसी शिकायत कि अफसर भी रह गए दंग चार दशक बाद हुर्इ इतनी वोटिंग 1977 लोक सभा चुनाव में मेरठ जनपद में 67.08 प्रतिशत वोटिंग हुर्इ थी। इसके बाद से वोटिंग का आंकड़ा लगातार गिरता रहा। पिछले चुनाव में जरूर मोदी लहर के कारण 63.11 प्रतिशत मतदान हुआ था, लेकिन इस बार करीब 39 साल बाद यह आंकड़ा 64.25 प्रतिशत का रहा। यदि इसमें हापुड़ विधान सभा को भी जोड़ें तो यह आंकड़ा 64.57 प्रतिशत रहा।
यह भी पढ़ेंः यूपी की इस सीट पर गठबंधन ने बढ़ा दी भाजपा की मुश्किलें, इनसे भी है बड़ा खतरा वोटरों में सुबह से रहा उत्साह रिकार्ड वोटिंग का आंकड़ा यदि चार दशक बाद देखने सामने आया तो उसमें वोटरों में वोट डालने को लेकर का उत्साह भी देखा गया। मुस्लिम व दलित बाहुल्य क्षेत्रों से अलग इलाकों में सुबह सात बजे वोटिंग शुरू होने के बाद एक घंटे के भीतर ही काफी संख्या में विशेष रूप से महिला वोटर वोट डालने मतदान केंद्रों पर पहुंची। एेसा बहुत कम देखने में आया है जब महिला वोटरों ने सुबह के समय इतनी संख्या में वोट डाली। हालांकि दोपहर बारह बजे के बाद इन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में वोटरों की भीड़ कम देखने को मिली।
मेरठ जनपद में अब तक का मतदान वर्ष-मतदान प्रतिशत 1952-52.99 1957–61.34 1962–60.48 1967–30.43 1971–65.61 1977–67.08 1980–61.23 1984–63.57 1989–55.08 1996–51.19 1998–59.85 1999–58.61
2004–52.44 2009–48.23 2014–63.11 2019–64.25 मेरठ में विधानसभा वार वोटिंग विधानसभा- मतदान प्रतिशत सिवालखास–67.00 सरधना–66.00 हस्तिनापुर–65.00 किठौर–67.00 मेरठ कैंट–62.80 मेरठ शहर–61.08 मेरठ दक्षिण—61.00
मेरठ जनपद कुल- 64.25 प्रतिशत हापुड़–66.83 मेरठ-हापुड़ लोक सभा- 64.57 प्रतिशत UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App