मेरठ

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा- अच्छे और छोटे रास्तों से देश में आएगी खुशहाली और समृद्धिख, देखें वीडियो

Highlights

मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे के फोरलेन का हुआ शिलान्यास
करीब दो साल में फोरलेन होगा 43.78 किलोमीटर मार्ग
जानी गंगनहर पर ओवरब्रिज निर्माण की भी घोषणा की

 

मेरठFeb 03, 2020 / 01:23 pm

sanjay sharma

मेरठ। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे 334 बी के फोरलेन का शिलान्यास गांव कुराली में किया। सड़क निर्माण पर 371 करोड़ खर्च होंगे। इसकी लंबाई 43.78 किलोमीटर होगी। निर्माण कार्य के लिए दो साल का समय तय किया गया है।
यह भी पढ़ेंः CAA के विरोध में हुई हिंसा के पीछे फंडिंग को लेकर पुलिस ने पीएफआई के सदस्यों पर कसा शिकंजा

हवन-पूजन के साथ हुए शिलान्यास समारोह में केंद्रीय मंत्री जनरल डा. वीके सिंह ने कहा है कि पश्चिमी यूपी में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। यह यहां के विकास और वाणिज्य सुविधा का सबब बनेगा। अच्छे और छोटे रास्तों से देश और प्रदेश के विकास के साथ खुशहाली और समृद्धि आएगी। पश्चिम यूपी को जल्द ही एक और राष्ट्रीय राजमार्ग मिलेगा, जो छह लेन का होगा। केंद्रीय मंत्री ने कुराली में आयोजित जनसभा में जानी गंगनहर पर मेरठ-बागपत मार्ग पर ओवरब्रिज निर्माण की घोषणा की।
यह भी पढ़ेंः Budget 2020 में मोदी सरकार की घोषणा के 24 घंटे बाद ही जमीन पर उतारी गई ये योजना, किसानों की होगी दोगुनी कमाई

उन्होंने कहा कि बागपत को केंद्र बनाकर आवागमन के साधन अच्छे करने का लक्ष्य है। जल्द ही सड़कों और विकास के मामले में देश की सूरत बदलेगी। जनसभा के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद सत्यपाल सिंह, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, सांसद विजयपाल सिंह तोमर, विधायक जितेंद्र सतवई, सोमेंद्र तोमर, सत्यवीर त्यागी भी मौजूद रहे।

Hindi News / Meerut / केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा- अच्छे और छोटे रास्तों से देश में आएगी खुशहाली और समृद्धिख, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.