यह भी पढ़ेंः Exclusive: बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुआें को लुभा रही ‘मोदी जी थाली’, जानिए क्यों पसंद की जा रही, देखें वीडियो एटीएम वैन का किया उद्घाटन जनरल वीके सिंह ने कहा कि देश के डिजिटाइजेशन होने से भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी। उन्होंने मोबाइल एटीएम वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इससे गांव की जनता को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि एटीएम मोबाइल बैंक से जनता को खासकर ग्रामीण इलाके की जनता को काफी फायदा होगा। क्योंकि यह वैन हर जगह जाएगी और कोई भी कस्टमर आसानी से अपना ट्रांजेक्शन कर सकता है। यह मेरठ की पहली एटीएम मोबाइल वैन है जिसकी शुरुआत जिला सहकारी बैंक ने की है।
यह भी पढ़ेंः Patrika News@9pm: एक क्लिक में पढ़िए 5 बड़ी खबरें कानून व्यवस्था पर यह कहा वैन की वर्किंग के बारे में पूछा कि एटीएम मोबाइल वैन किस तरीके से काम करेगी और क्या शेड्यूल रहेगा तो उन्होंने सारा जवाब मज़ाकिया अंदाज में गोलमोल तरीके से दिया। जब बात सुरक्षा की गई तो उन्होंने कहा कि जब तक हम और आप एक नहीं होंगे, तब तक सुरक्षा नहीं हो सकती। उनसे जब प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था कर बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।