यह भी पढ़ें
विवेक तिवारी हत्याकांड के आरोपी सिपाही की पत्नी वारदात के बाद अचानक बन गई लखपति, जानिए कैसे
प्रशांत चौधरी भी काफी संपन्न घराने से है हत्यारोपी सिपाही प्रशांत चौधरी की पत्नी राखी मलिक भदौड़ा गांव की रहने वाली हैं। उसी गांव के एक शख्स बताते हैं कि वह अपने साथ की सभी महिला पुलिसकर्मियों की मदद करती है। रुपये-पैसे से मजबूत राखी अपने साथियों की मदद में कभी पीछे नहीं हटीं। उनके अनुसार, राखी बचपन से ही काफी चंचल थी और वह कई बार गांव में लोगों से लड़ने लगती थी। उसकी इसी हरकतों को देखकर लोग कहते थे कि यह लड़की एक दिन पुलिस में जरूर भर्ती होगी। उसका पति प्रशांत चौधरी भी काफी संपन्न घराने से है। यह भी पढ़ें
विवेक तिवारी हत्याकांड: आरोपी प्रशांत चौधरी की पत्नी राखी मलिक के बारे में ये बातें जानकर दंग रह जाएंगे आप
भदौड़ा गांव की है राखी राखी मलिक भदौड़ा गांव की है। यह वहीं भदौड़ा गांव है, जिसका नाम मेरठ ही नहीं यूपी में भी काफी चर्चाओं में रहा है। इस गांव का चर्चित नाम योगेश भदौड़ा पश्चिमी उत्तर प्रदेश का बड़ा कुख्यात है। पश्चिमी यूपी में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में योगेश भदौड़ा का आतंक है। राखी मलिक के पास गांव में ही करीब 80 बीघा जमीन है। उस पर सिर्फ गन्ने की ही खेती होती है। अगर खेती के जमीन की कीमत आंकें तो वहीं करीब 32 करोड़ की है। इसके अलावा अन्य संपत्ति अलग से। गन्ने की खेती से ही करीब 10 लाख रुपये साल की आमदनी है। यह भी पढ़ें