यह भी पढ़ेंः विवेक तिवारी का मेरठ से था गहरा नाता, हत्या के बाद यहां के लोगों में इतना गुस्सा इसलिए भी है… पुलिसकर्मियों का जारी है विरोध ये दोनों फोटो यह बताते के लिए काफी है कि अभी पुलिस महकमे में पुलिस कर्मियों और दरोगाओं का विरोध थमा नहीं है। पुलिसकर्मी अब भी भीतर ही भीतर अपने सिपाही साथी प्रशांत चौधरी पर हुई विभागीय कार्रवार्इ से आक्रोशित हैं। खुलकर विरोध कर रहे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होने के बाद से सिपाहियों का विरोध करने का तरीका बदल दिया है। अब वे चेहरा छुपाकर काली पट्टी लगाकर न सिर्फ विरोध जताया जा रहा हैं, बल्कि वे अपना फोटो भी वायरल कर रहे हैं ग्रुपों पर। विरोध करते इस फोटो में यह पहचान करना बहुत ही मुश्किल है कि आखिर विरोध करने वाला पुलिसकर्मी कौन है और किस थाने में तैनात है। विवेक तिवारी की हत्या के विरोध में जब महकमे में विरोध की आग सुलगी तो सिपाहियों को काली पट्टी लगाकर विरोध करने पर निलंबित कर दिया गया था।
पुलिस अफसर का यह जवाब विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद कांस्टेबल प्रशांत चाैधरी और संदीप कुमार के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद सिपाहियों में गुस्सा है और वे इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। इस बारे में जब एसएसपी अखिलेश कुमार से बात की गई तो फोन उनके पीआरओ के पास था और पीआरओ ने कहा कि साहब कहीं मीटिंग में हैं बाद में बात करवा देंगे।