यह भी पढ़ें
याेगीराज में भाजपा नेता और पूर्व मंत्री के भतीजे ने सिपाही से की मारपीट तो पुलिसकर्मियों ने ऐसे सिखाया सबक बताया जा रहा है कि पार्षद की शिकायत पर पुलिस ने दारोगा तथा महिला मित्र को हिरासत में लेकर उनका मेडिकल कराया है और कंकरखेड़ा पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। वहीं इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। जिसमें दरोगा और पार्षद के बीच धक्का-मुक्की और कहा सुनी हो रही है। इस पार्षद दरोगा में थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं और नशे में धुत दरोगा नीचे गिर जाते हैं। वहीं दरोगा की महिला मित्र जो कि वकील बताई जा रही है पास में ही खड़ी नजर आ रही है। वहीं इस मामले में एसएसपी ने जांच भी बैठा दी है। यह भी पढ़ें
दंगल में महिला पहलवानों की कुश्ती देख कर रह जाएंगे दंग, देंखे वीडियो क्या है पूरा मामला दरअसल, मोहिउद्दीनपुर चौकी इंचार्ज सुखपाल सिंह पंवार शुक्रवार देर रात अपनी महिला वकील मित्र के साथ भाजपा के वार्ड 40 के पार्षद मनीष चैधरी के ब्लैक पैपर रेस्टोरेंट पर खाना खाने के पहुंचे। भाजपा पार्षद मनीष चौधरी के अनुसार खाना देने में कर्मचारियों से देरी होने पर दारोगा की महिला मित्र जो कि नशे की हालत में थी उसने कर्मचारियों से गाली-गलौज शुरू कर दी। कर्मचारियों ने विरोध किया तो महिला ने गालियां देते हुए दरोगा की पिस्टल लेकर कर्मचारियों पर तान दी। आरोप है कि सूचना पर पहुंचे रेस्टोरेंट के मालिक मनीष चौधरी ने जब महिला को समझाने का प्रयास किया तो उन पर भी महिला ने पिस्टल तान दी गई। दरोगा ने भी कर्मचारियों और मालिक के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इतने में ही मनीष ने होटल के गेट बंद करवा लिए, तभी दरोगा उनसे भी गाली गलौच करने लगे। इसी बीच महिला मित्र मौके से खिसकने लगी तो होटल के कर्मचारियों ने उसे भी बैठा लिया।
भाजपा पार्षद कहना है कि इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। जिस पर सीओ दौराला पंकज सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों को कंकरखेड़ा थाने ले गए। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे थे। इस बीच थाने में भाजपाई भी पहुंच और हंगामा शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें