मेरठ

केंद्रीय मंत्री नकवी बोले- अगर एसपी का वायरल वीडियो सच तो तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए

Highlights- मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह के वायरल वीडियो का मामला- वायरल वीडियो को लेकर नेताओं के बीच छिड़ी बड़ी बहस- केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा- अगर वायरल वीडियो सच तो यह निंदनीय

मेरठDec 29, 2019 / 02:44 pm

lokesh verma

मेरठ. मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह के वायरल वीडियो को लेकर नेताओं के बीच बड़ी बहस छिड़ गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और बसपा सुप्रीमो मायावती ने एसपी सिटी की कड़ी आलोचना करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। वहीं भाजपा नेता उमा भारती और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एसपी सिटी के बचाव में खड़े नजर आ रहे हैं। इसी बीच भाजपा के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि अगर वायरल वीडियो सच है तो यह निंदनीय है। इस पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें

डिप्टी सीएम बोले- जिन्होंने देश में माहौल खराब किया, उन्हें छठी का दूध याद दिलाया जाएगा

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि अगर वायरल हो रहा वीडियो सच है और एसपी सिटी ने यह बयान दिया है, तो यह निंदनीय है। उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी स्तर पर हिंसा, पुलिस द्वारा हो या भीड़ द्वारा, वह अस्वीकार्य है। यह लोकतांत्रिक देश का हिस्सा नहीं हो सकता। पुलिस को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जो निर्दोष हैं, वे पीड़ित न हों।
मायावती ने की बर्खास्त करने की मांग

वहीं बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने मेरठ एसपी सिटी के वायरल वीडियो को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए बर्खास्त करने की भी मांग की है। मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि उत्तर प्रदेश समेत देशभर में वर्षों से रह रहे मुसलमान भारतीय हैं न कि पाकिस्तानी। सीएए-एनआरसी के विरोध प्रदर्शन के दौरान खासकर उत्तर प्रदेश के मेरठ एसपी सिटी द्वारा उनके प्रति साम्प्रदायिक भाषा करना अति निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी पुलिसकर्मियों की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की जाए। दोषी होने के सबूत मिलने पर उनको तत्काल नौकरी से बर्खास्त करना चाहिए।
यह भी पढ़ें

उमा भारती ने किया मेरठ SP का समर्थन, राहुल व प्रियंका गांधी पर लगाए साजिश के आरोप

Hindi News / Meerut / केंद्रीय मंत्री नकवी बोले- अगर एसपी का वायरल वीडियो सच तो तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.