मेरठ

मेरठ पुलिस ने बताई नौचंदी मेले में खुलेआम KISS की सच्चाई

UP Crime: मेले में KISS करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया हैं। जांच में हैरान करने वाली बात सामने आई है।

मेरठOct 28, 2024 / 08:48 pm

Shivmani Tyagi

वायरल वीडियो से लिया गया फोटो

Meerut News: मेले में खुलेआम Kiss करने का मामला सामने आया है। इसके बाद से लोगों ने मेरठ के ऐतिहासिक नोचंदी मेले की शाख पर सवाल खड़े कर दिए। आरोप लगाए गए कि नौचंदी मेले में अश्लीलता की हदें पार की जा रही हैं। यहां शर्त लगाकर खुलेआम कपल एक दूसरे को KISS कर रहे हैं और प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है। मामले में मेरठ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में हैरान कर देने वाले तथ्य सामने आए हैं। मामला एक साल पुराना और बुलंदशहर का बताया जा रहा है।

मेरठ प्रशासन पर खड़े किए गए सवाल

मेरठ में कई दशकों से नौचंदी का मेला लगता आ रहा है। इस ऐतिहासिक मेले की साज सज्जा देखने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग अपने परिवार के साथ पहुंचते हैं। आस-पास के जिलों और राज्यों से तो भारी तादाद में यहां परिवार पहुंचते हैं। इस मेले में मेरठ प्रशासन भी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करता है। इस ऐतिहासिक मेले का अपना ही रुतबा है। हाल ही में एक पोस्ट मेले का बताकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, जिसने इस ऐतिहासिक मेले की शाख पर प्रश्न खड़े कर दिए।

एक साल पुराना है मामला

मेरठ पुलिस ने जांच की तो मामला एक साल पुराना निकला। मेरठ पुलिस ने बताया कि घटना मेरठ के नौचंदी का नहीं, बल्कि बुलंदशहर का निकला। इसे किसी शरारती तत्व ने अब नौचंदी मेले का बताकर सोशल मीडिया पर वायरल शेयर किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि मामला बुलंदशहर का है, लेकिन अभी जांच चल रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Meerut / मेरठ पुलिस ने बताई नौचंदी मेले में खुलेआम KISS की सच्चाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.