मेरठ प्रशासन पर खड़े किए गए सवाल
मेरठ में कई दशकों से नौचंदी का मेला लगता आ रहा है। इस ऐतिहासिक मेले की साज सज्जा देखने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग अपने परिवार के साथ पहुंचते हैं। आस-पास के जिलों और राज्यों से तो भारी तादाद में यहां परिवार पहुंचते हैं। इस मेले में मेरठ प्रशासन भी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करता है। इस ऐतिहासिक मेले का अपना ही रुतबा है। हाल ही में एक पोस्ट मेले का बताकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, जिसने इस ऐतिहासिक मेले की शाख पर प्रश्न खड़े कर दिए।
एक साल पुराना है मामला
मेरठ पुलिस ने जांच की तो मामला एक साल पुराना निकला। मेरठ पुलिस ने बताया कि घटना मेरठ के नौचंदी का नहीं, बल्कि बुलंदशहर का निकला। इसे किसी शरारती तत्व ने अब नौचंदी मेले का बताकर सोशल मीडिया पर वायरल शेयर किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि मामला बुलंदशहर का है, लेकिन अभी जांच चल रही है।