मेरठ

मौसम में बदलाव से वायरल,मलेरिया और डेंगू के मरीजों की OPD में भीड़

मेरठ जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज ओपीडी में वायरल,मलेरिया और डेंगू मरीज की भीड़ लग रही है। ओपीडी में प्रतिदिन वायरल पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मौसम में बदलाव से संचारी रोग ने लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। मेरठ में डेंगू के मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है। जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज के वार्ड में डेंगू के मरीज भर्ती हैं। अधिकांश घरों में डेंगू पीड़ित मरीज निजी चिकित्सालयों में अपना इलाज करा रहे हैं।

मेरठNov 09, 2022 / 10:34 am

Kamta Tripathi

मौसम में बदलाव से वायरल,मलेरिया और डेंगू के मरीजों की ओपीडी में भीड़

डेंगू के मरीजों की संख्या में दिनो दिन इजाफा होता जा रहा है। वायरल,मलेरिया तेजी से फैल रहा है। जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। ओपीडी में पहुंचने वाला हर दूसरा मरीज बुखार पीड़ित है। वायरल, मलेरिया के अलावा डेंगू के लक्षण वाले रोगियों की ओपीडी में भरमार है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं।

मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में मौसम में आए बदलाव के साथ पिछले सप्ताह से बुखार, खांसी व जुकाम के रोगियों की संख्या बढ़ी है। मंगलवार को ओपीडी में मरीजों की संख्या 1300 तक पहुंच गई। सीएमओ ने बताया कि ओपीडी में आने वाले हर मरीज का डेंगू टेस्ट किया जा रहा है। जरूरी पड़ने पर मरीज को भर्ती किया जा रहा है। हालांकि जिला अस्पताल में बनाए डेंगू वार्ड में मरीजों की संख्या को देखते हुए कहा जा सकता है कि अभी जिले में डेंगू काबू में है।

यह भी पढ़ें

Air Polluction : स्मॉग की चपेट में NCR,पार्कों में घूमना बंद मास्क लगाने की सलाह


डॉ. तुंगवीर सिंह आर्य ने बताया कि सुबह और रात में ठंड होने और दिन में तापमान बढ़ रहा है। ऐसे में ठंडा पानी पीने से तबीयत खराब हो सकती है। इसके अलावा मच्छरों से बचाव इस समय बेहद जरूरी है। मलेरिया और डेंगू से बचने के लिए लोगों को मच्छर से बचाव के उपायों पर अमल करना चाहिए।

Hindi News / Meerut / मौसम में बदलाव से वायरल,मलेरिया और डेंगू के मरीजों की OPD में भीड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.