यह भी पढ़ें
मेरठ में हिंसक हुआ प्रदर्शन, डीएम-एसएसपी का घेराव कर पथराव, जमकर हुई फायरिंग
दरअसल, हापुड रोड पर सिटी हास्पिटल के पास उग्र भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने जैसे ही आगे बढना शुरू किया। भीड़ ने पथराव कर पुलिस को पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया। इसी बीच सीओ कोतवाली दिनेश चंद्र शुक्ला ने हाथ में बंदूक लेकर उसको लोड कर आगे बढना शुरू कर दिया। उनके साथ मात्र चार-पांच पुलिस के जवान ही हौसला दिखा सके। इसके बाद उन्होंने हवाई फायरिंग करनी शुरू कर दी। बता दें कि शाही मस्जिद में तकरीर के दौरान शहर काजी ने नागरिकता संशोधन कानून को गलत करार दिया। यहां पर जुमे की नमाज के दौरान बड़ी संख्या में लोग काली पट्टी बांधकर आए थे। शहर काजी ने तकरीर के दौरान सीएए का शांतिपूर्ण ढंग से विरोध जताने की अपील की है। कोतवाली थाने के सामने नमाज करके लौट रहे लोगों ने प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी। करीब 3:30 बजे लोगों ने वहां पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिसके चलते पुलिस को भी भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। डीएम, एसएसपी मौके पर पहुंचे। भीड ने दोनों अधिकारियों को चारों ओर से घेरकर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस को भीड़ को खड़ने के लिए लाठी चार्ज और गोलियां चलानी पड़ी। बाद में हालात को नियंत्रित कर लिया गया।
यह भी पढ़ें