दरअसल, कोतवाली क्षेत्र स्थित जामा मस्जिद पर भारी संख्या में लोग जुमे की नमाज के लिए जुटे। इस दौरान यहां लोगों ने नारेबाजी की। पुलिस के रोकने पर प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और उन्होंने जमकर पुलिस पर पथराव किया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर लाठी चार्ज किया। वहीं सूचना मिलने पर डीएम-एसएसपी भी मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें
उग्र प्रदर्शन को देखते हुए शासन ने की लोगों से बड़ी अपील, अफवाहों पर न दें ध्यान
वहीं बताया जा रहा है कि मेरठ के लिसाहड़ी रोड़ स्थित भूमिया पुलिस इलाकों में उग्र भीड़ ने डीएम और एसएसपी का घेराव कर लिया। इस दौरान वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई। वहीं पुलिस स्थिति को काबू करने में जुटी रही। स्थिति काबू करने के लिए पुलिस ने फायरिंग भी की। पुलिस ने एक को हिरासत में भी लिया है। यह भी पढ़ें