मेरठ

प्रधानमंत्री मोदी की योजना पर दबंग सरपंच पड़ा भारी, अफसर भी हुए बेबस, जानें क्या है मामला

स्वच्छ भारत मिशन की खुली पोल, शौचालय होने के बाद भी बचिचयां जंगल में जाने को हैं मजबूर और प्रशासन मौन

मेरठMay 01, 2018 / 04:54 pm

Iftekhar

बागपत. स्वच्छ भारत अभियान की यह एक कड़वी सच्चाई है। यहां शौचालय तो महफूज है, लेकिन आबरू नहीं। यह स्थिति उत्पन्न करने वाले कोई और नहीं, बल्कि गांव के प्रधान और बेसिक शिक्षा अधिकारी हैं। यह हकीकत है दिल्ली के सबसे नजदीक बागपत जिले के गांव टांडा के उच्च प्राथमिक विद्यालय की। यहां ग्राम पंचायत ने नौ लाख की लागत से मॉडल शौचालय तो बनवा दिया, लेकिन उस पर प्रधान ने ताला लटकाकर पर्दानशीं किया हुआ है। उधर विद्यालय के लिए पास हुए शौचालय पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने रोक लगा दी है। स्कूल जाने वाली छात्राएं मजबूरन जंगल या फिर झाड़ियो में जाने को मजबूर हैं। उनका कहना है खुले में इज्जत और जान दोनों दांव पर लगी रहती है। एक तो मनचले घूरते हैं, दूसरा सांप और नेवला काटने का भी डर सताता रहता है।

सीसीटीवी कैमरा लगे होने के बाद भी दुकान से ५ लाख रुपए उड़ा ले गए चोर,पुलिस कर रही अब ये दावा

यह दर्द किसी एक छात्रा या अध्यापिका का नहीं, बल्कि उन सभी का है, जिन्हें सप्ताह में छह दिन गांव के बाहरी हिस्से में बने स्कूल में जाना पड़ता है। स्कूल में मॉडल शौचालय का निर्माण तो हो गया, लेकिन छात्रएं और अध्यापिकाएं उसका प्रयोग नहीं कर सकतीं। अध्यापिकाओं ने समस्या को महकमे के अफसरों के सामने रखा तो शौचालय के लिए 35 हजार रुपये आवंटित भी कर दिए और निर्माण भी शुरू हुआ, लेकिन अचानक शिक्षा अधिकारियों ने निर्माण पर रोक लगा दी। तर्क दिया कि मॉडल शौचालय का प्रयोग ही किया जाए। लेकिन जब शाचालय पर ताला लटके होने की शिकायत उन से की गई तो अधिकारियों की जुबां खामोश हो गई। कई छात्रओं ने बताया कि स्कूल के पास निर्माणधीन इंटर कॉलेज है। वहां लघुशंका आदि के लिए जाती हैं। कई बार मनचले छिपे खड़े रहते हैं। बचकर खेत में जाते हैं तो वहां सांप-नेवले व अन्य जीव-जन्तुओं को काटने का डर सताने लगता है।

प्रेमिका के घर वालों ने प्रेमी को पहले घर पर बुलाया, इसके बाद दी ऐसी सजा कि देखने वाले भी कांप उठे

खामोश हैं योगी के अफसर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि बहू-बेटियों के सम्मान और सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा, लेकिन टांडा में छात्रओं के सामने दोनों ही चुनौतियां है। सरकारी अफसरों के रूप में यहां बीडीओ से लेकर डीएम तक की फौज है, लेकिन शौचालय पर पड़ा ताला कोई नहीं खुलवा पा रहा है। मामला मीडिया में आते ही खण्ड शिक्षा अधिकारी अब जल्द ही ताला खुलवाने की बात कह रहे हैं। इस मामले बड़ा सवाल ये है कि आखिर ये अधिकारी मीडिया के कैमरे देखकर ही क्यों जागते हैं। उससे पहले इनकी नींद क्यों नही टूटी।

फिर मुठभेड़ से दहला यूपी का ये शहर, पुलिस ने 10 हजार के ईनामी बदमाश को किया पस्त

घर-घर शोचालय की बात साथ ही एक फिल्म भी बनी “टॉयलेट एक प्रेम कथा” लेकिन क्या घर-घर शोचालय का सपना दिखाने वाली सरकार खुद सरकारी महकमो के शोचालयो पर भी नज़र डालेगी या पीएम के सपने पर पानी डालकर आँख मूंदी बैठी रहेगी |

Hindi News / Meerut / प्रधानमंत्री मोदी की योजना पर दबंग सरपंच पड़ा भारी, अफसर भी हुए बेबस, जानें क्या है मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.