मेरठ

Baghpat News: होटल में कहीं थूक लगी रोटी तो नहीं खा रहे आप! हो जाएं सावधान

होटल में खाना खाने से पहले सावधान हो जाएं। कहीं आपको थूक लगी रोटी तो नहीं खाने के लिए दी गई।

मेरठApr 15, 2023 / 03:02 pm

Kamta Tripathi

बागपत के रटौल स्थित एक होटल में थूक लगाकर रोटी बनाता युवक।

मेरठ और आसपास के जिलों में होटल में आए दिन थूक लगाकर रोटी बनाने के मामले सामने आते रहते हैं। मेरठ में ऐसी करीब आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं। जिसमें होटल या शादी समारोह में थूक लगाकर रोटी बनाने के वीडियो वायरल हुए हैं।

ताजा मामला बागपत के जिला रटौल का है। जहां पर एक होटल पर थूक कर रोटी बनाते हुए युवक का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ।

वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। इसकी जानकारी होने पर हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ताओं ने थाने में विरोध प्रदर्शन कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना रटौल के एक होटल की है। जहां पर वायरल वीडियो में तंदूरी रोटी बनाने वाला युवक रोटी पर थूकता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें

matrimonial site पर एमबीए पास कभी इंजीनियर तो कभी डॉक्टर बनकर युवतियों से करता था ठगी



आरोप लगाया कि पूर्व में रटौल और खेकड़ा के ऐसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
सीओ प्रीता सिंह ने बताया कि आरोपी शाहनवाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस ने आरोपी का चालान भी कर दिया।

Hindi News / Meerut / Baghpat News: होटल में कहीं थूक लगी रोटी तो नहीं खा रहे आप! हो जाएं सावधान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.