मेरठ

VIDEO: हाइवे पर ‘मौत की दौड़’ का यह वीडियो देख दिल दहल जाएगा आपका

Highlights

मेरठ-करनाल हाइवे पर हुडदंगियों ने की बुग्गी दौड़
ताक पर रख दिए यातायात के सभी नियम
हाइवे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी बुग्गी

मेरठSep 13, 2019 / 02:16 pm

sanjay sharma

,,

मेरठ। एक तरफ नए मोटर अधिनियम को लागू करने को लेकर लोगों के धड़ाधड़ चालान काटे जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मेरठ-करनाल मार्ग पर एक अजीब नजारा ही देखने को मिला। जहां पर हाइवे पर कुछ युवक बुग्गी दौड़ कर रहे थे। इनके साथ बाइक पर तीन-तीन लोग बैठकर फर्राटा भर रहे थे। वायरल हुए वीडियो को देखकर कोई भी इस प्रतियोगिता को मौत की प्रतियोगिता कह सकता है।
यह भी पढ़ेंः सीएम के आदेश के बाद डीएम ने तेल माफियाओं के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन, देखें वीडियो

थोड़ा सा सावधानी हटते ही कई लोग मौत के मुंह में समा सकते थे। साथ ही जो वाहन इस हाइवे पर दौड़ रहे थे, उसके लिए भी इन बुग्गी दौड़ को पार कर पाना किसी खतरे से कम नहीं था। इसी बीच एक बुग्गी हाइवे के डिवाइडर से जा टकराई। इससे तेज रफ्तार बुग्गी कई कलाबाजियां खाती हुई पलट गई और उसमें बैठे लोग दूर जाकर गिरे। वहीं सामने से कोई बड़ा वाहन नहीं आ रहा था। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
यह भी पढ़ेंः मुस्लिम धर्म गुरुओं ने देश में दोस्ताना और एकता को लेकर कही ये बड़ी बात

नया मोटर अधिनियम लागू होने के बाद से पुलिस शहरी क्षेत्रों में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती बरत रही है। हाईवे पर कुछ हुड़दंगी नियमों का मजाक बनाने में बिल्कुल भी नहीं घबरा रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मेरठ-करनाल हाईवे पर कुछ हुड़दंगी बुग्गियों की रेस लगा रहे हैं। बुग्गियों के इधर-उधर बाइक भी दौड़ रही हैं। सभी लोग जोर से चिल्ला रहे हैं। अचानक ही भैंसे के दिशा भटकने पर पहिया डिवाइडर पर चढ़ गया और बुग्गी पलट गई।
यह भी पढ़ेंः इन जनपदों में होने जा रही बिजली की भारी किल्लत, अफसरों ने भी हाथ खड़े किए

बुग्गी पर सवार पांच लोग उछल कर सड़क पर जा गिरे। जिन्हें गंभीर चोट आईं। एक बाइक सवार उनसे टकराने से बाल-बाल बचा। जानकारी करने पर पता चला कि ये लोग जंगेठी गांव के रहने वाले हैं। जो दबथुवा से दंगल देखकर वापस लौट रहे थे। रास्ते में ही इन लोगों ने बुग्गी की दौड़ का आयोजन कर लिया। जिससे झोटा-बुग्गी में आपस में ही प्रतियोगिता शुरू हो गई।

Hindi News / Meerut / VIDEO: हाइवे पर ‘मौत की दौड़’ का यह वीडियो देख दिल दहल जाएगा आपका

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.