यह भी पढ़ें- कोरोना काल में NCR क्षेत्र में एक्टिव हुए गांजा तस्कर, 16 लाख के गांजे के साथ तीन सप्लायर गिरफ्तार नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर जी ब्लॉक निवासी माही चौधरी उर्फ शिल्पी हरियाणवी एक्टर और मॉडल हैं। एक सप्ताह पूर्व उन्होंने अपने पति मनीष कसाना निवासी दिल्ली भजनपुरा और उनके दो दोस्तों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से ही उनकी वीडियो वायरल होने का सिलसिला शुरू हो गया था। अब तक तीन वीडियो वायरल हो चुकी हैं। पहली दो वीडियो में वह फायरिंग करते हुए दिखाई दे रही हैं। जबकि गुरुवार को सामने आई वीडियो में वह ड्रग्स लेते हुए दिखाई दे रही हैं। इस दौरान उनके साथ कोई लड़की भी है, जो बात कर रही है।
इस संबंध में उनसे बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। वहीं, थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। मेरठ ( Meerut ) एसपी सिटी डाॅ. अखिलेश नारायण सिंह का कहना है कि फायरिंग वाली वीडियो की जांच चल रही है। अब नई वीडियो सामने आई है। इसके बारे में भी पता किया जा रहा है। साथ ही उसके पति को भी तलाश किया जा रहा है।